Advertisement

इस दिन चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम को चीन में रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्टर जारी कर इस बात की जानकारी साझा की है.

श्रीदेवी श्रीदेवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

हाल ही में बॉलीवुड की फर्स्ट लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की पहली बरसी थी. इस मौके पर बॉलीवुड ने उन्हें श्रद्धांजली दी. कपूर फैमिली ने चेन्नई में श्रीदेवी के लिए एक विषेश पूजा का आयोजन भी किया. सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर ने एक्ट्रेस को याद किया और उनके साथ बिताए गए पलों की यादें साझा कीं. अब श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम को चीन में रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्टर जारी कर इस बात की जानकारी साझा की है.

Advertisement

तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें श्रीदेवी गंभीर नजर आ रही हैं. पोस्टर को लाल रंग से कलर किया गया है और इसमें चीनी भाषा में फिल्म की डिटेल्स लिखी गई है. तरण ने ट्वीट में लिखा- श्रीदेवी की आखिरी बड़ी फिल्म मॉम को चीन में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट 22 मार्च, 2019 रखी गई है. इस पोस्टर को चीन की लोकल ऑडियंस के लिए जारी किया गया है.

मॉम की बात करें तो भारत में ये फिल्म 7 जुलाई, 2017 में रिलीज की गई थी. फिल्म में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, साजिल अली और अदनान सिद्दीकी अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. मूवी में श्रीदेवी के अभिनय की काफी सराहना की गई थी. फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

Advertisement

श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने भी फिल्मों में अपना डेब्यू कर लिया है. साल 2018 में उन्होंने फिल्म धड़क में ईशान खट्टर के अपोजिट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. अब वे करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement