Advertisement

श्रीदेवी के जाने से सदमे में धर्मेंद्र बोले- बस रोना चाहता हूं

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली.

धर्मेंद्र- श्रीदेवी धर्मेंद्र- श्रीदेवी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली. श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां हार्ट अटैक आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई.  श्रीदेवी के साथ उनके पति बॉनी कपूर और बेटी खुशी भी दुबई में मौजूद थे. वो परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं.

Advertisement

श्रीदेवी के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, राष्ट्रपति ने लिखा- स्तब्ध हूं

श्रीदेवी की मौत से पूरा फिल्म जगत सदमे में है. आजतक से हुई बातचीत में एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि जब मुझे मेरे काम करने वाले ने बताया कि श्रीदेवी जी नहीं रहीं. ये सुनकर मैंने उसे डांट दिया ऐसी बात मत करो. मेरे पास भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह से सदमे में हूं. श्रीदेवी के साथ काम के दौरान हम लोग काफी हंसते-खेलते रहते थे.

मैं सब सोचकर इस वक्त कुछ बोल पाने के लायक नहीं बस रोना चाहता हूं. वो हमेशा बहुत प्यारी थी. हमेशा बेहतरीन तरीके से बात करती थी. ये बहुत बड़ी स्टार रहीं वो मालिक की देन थी. इतने बड़े स्टार होने के बाद भी वो बहुत अच्छी थीं.

Advertisement

श्रीदेवी की मौत की खबर से पहले अमिताभ बच्चन ने लिखा- न जाने क्यूं घबराहट हो रही है

इस बेहद खूबसूरत अदाकारा के जाने से पूरे बॉलीवुड में गम का माहौल है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक तमाम एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर-प्रोड्यूसरों ने श्रीदेवी की मौत की खबर पर दुख जाहिर किया. मौत की खबर सुनने के बाद ही मुंबई में श्रीदेवी के घर उनके फैंस का तांता लगना शुरू हो गया है. लोग देर रात से ही श्रीदेवी के घर के बाहर पहुंचकर अफसोस जाहिर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement