Advertisement

अब भी जारी है श्रीदेवी की मौत की जांच, जल्द आएगी पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

श्रीदेवी की कंपलीट पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द ही दुबई पुलिस प्रशासन की ओर से जारी की जाएगी.  दुबई  पुलिस के विशेष शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि श्रीदेवी के मौत की जांच की प्रक्र‍िया लंबी चली है.

श्रीदेवी की आख‍िरी फोटो. (ANI) श्रीदेवी की आख‍िरी फोटो. (ANI)
महेन्द्र गुप्ता/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

श्रीदेवी की पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द ही दुबई के पुलिस की ओर से जारी की जाएगी. दुबई पुलिस के विशेष शीर्ष अधिकारी ने 'आजतक' को बताया कि श्रीदेवी की मौत की जांच की प्रक्र‍िया लंबी चली है. जांच खत्म होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी.

दुबई पुलिस असिस्टेंट कमांडर जनरल अब्दुल खादूस अबदैली का कहना है कि श्रीदेवी की डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच पूरी होने के बाद जल्द सामने आएगी. इस मामले में तमाम छानबीन पूरी कर ली गई है. ये रिपोर्ट घटना की स्थ‍िति पर आधारित है. 

Advertisement

श्रीदेवी के लिए सिर मुंडवाने वाले फैन ने दी ये अनोखी श्रद्धांजलि

बता दें कि पहले डेथ सर्ट‍ि‍फिकेट में बताया गया था कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुईं. उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई थी.

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में हो गया था. वह अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई गई थीं. हालांकि शादी के बाद बोनी और खुशी भारत लौट आए थे, पर शॉपिंग और दूसरे कामों के लिए श्रीदेवी वहीं रुक गई थीं. जिस शाम यह घटना हुई, बोनी उन्हें सरप्राइज डिनर देने दुबई पहुंचे थे. डिनर पर जाने से पहले दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. अचानक मौत से बॉलीवुड समेत श्रीदेवी के तमाम प्रशंसक हैरान और दुखी हो गए थे. इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि एक्ट्रेस की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं है.

Advertisement

'दर्द में थीं श्रीदेवी, बोनी का पैसा डूबने से खराब थे आर्थिक हालात!'

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार 28 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में किया गया था. दुबई से उनके शव को लाने में तीन दिन का लंबा वक्त लगा था. श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement