Advertisement

जानिए किसके साथ डेब्यू करने जा रही हैं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी फिल्म 'शिद्दत' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.

जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर एक लंबे समय से सुर्खियों में हैं और सबको उम्मीद भी थी कि वह जल्द ही फिल्मों की तरफ रुख करेंगी.

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं क्योंकि जाह्नवी कपूर अब डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. जी हां, जाह्नवी फिल्म 'शिद्दत' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म करण जौहर के बैनर 'धर्मा प्रोडक्शन' के तले बनेगी. साजिद नाडियाडवाला फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे.

Advertisement

फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे. बता दें कि अभिषेक ने आलिया और अर्जुन कपूर की हिट फिल्म '2 स्टेट' का भी निर्देशन किया था. वरुण धवन को इस रोल के लिए पहले ही कास्ट कर लिया था. बहुत सी लड़कियों के एडिशन के बाद आखिरकार जाह्नवी कपूर को ही कास्ट करने का फैसला लिया गया.

वरुण धवन 'जुड़वा 2' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'शिद्दत' की शूटिंग शुरू करेंगे यानी 2017 में ही जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. जाह्नवी के लिए ये सफर आसान नहीं होगा क्योंकि सबसे पहले उनकी तुलना श्रीदेवी से ही होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement