Advertisement

चीन में श्रीदेवी की आखिरी फिल्म रिलीज, पहले ही दिन अंधाधुन को दी मात

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम 2017 में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने सराहा और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. दो साल बाद इसे चीन में 10 मई को रिलीज किया गया.

श्रीदेवी श्रीदेवी
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम 2017 में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने सराहा और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. दो साल बाद इसे चीन में 10 मई को रिलीज किया गया. वहां पर भी यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. मॉम ने पहले दिन ही आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसने पहले दिन चीन के बॉक्स ऑफिस पर लगभग साढ़े 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबिक अंधाधुन का चीन में फर्स्ट डे कलेक्शन 7 करोड़ 33 लाख रुपये था.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो मॉम की ओपनिंग अंधाधुन से बेहतर है. उन्होंने फिल्म की कमाई से संबंधित आकड़े भी जारी किए हैं. उन्होंने लिखा, फिल्म की शुरुआत अच्छी है. फिल्म के बिजनेस के लिए लिए यह वीकेंड शानदार साबित हो सकता है. शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.64 मिलियन यानि 11 करोड़ 47 करोड़ रुपये हुई.

शुक्रवार को चीन में फिल्म रिलीज होने पर बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''आज चीन में मॉम रिलीज हुई है. मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण है. श्री की आखिरी फिल्म को इस तरह के बड़े पैमाने के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए जी स्टूडियो का धन्यवाद. मुझे आशा है कि वहां पर भी लोग इस फिल्म के साथ जुड़ेंगे."

बताते चलें कि मॉम का निर्देशन डायरेक्टर रवि उदयावर ने किया था. इसमें सजल अली ने श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्म में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी ने अहम रोल प्ले किया था.

Advertisement

गौरतलब है कि श्रीदेवी का पिछले साल फरवरी में निधन हो गया था. इस साल बीते फरवरी में श्रीदेवी की पहली बरसी थी. इस मौके पर बॉलीवुड ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. कपूर फैमिली ने चेन्नई में श्रीदेवी के लिए एक विषेश पूजा का आयोजन भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement