Advertisement

इस शख्स को डेट कर रही हैं बिग बॉस फेम सृष्ट‍ि रोडे, जल्द कर सकती है शादी

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रह चुकी सृष्ट‍ि रोडे अपने अफेयर्स और ब्रेकअप को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. पहले मनीष नागदेव और फिर रोहित सुचांती से ब्रेकअप के बाद अब चर्चा है कि सृष्ट‍ि किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं.

सृष्ट‍ि रोडे (फाइल फोटो) सृष्ट‍ि रोडे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सृष्ट‍ि रोडे अपने अफेयर्स और ब्रेकअप की वजह से इन दिनों चर्चा में हैं. पहले मनीष नागदेव और फिर रोहित सुचांती से ब्रेकअप के बाद अब चर्चा है कि सृष्ट‍ि रोडे किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सृष्ट‍ि बिजनेसमैन विजल को डेट कर रही हैं और दोनों विदेश में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं. दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं. सृष्ट‍ि की जिंदगी में इस नए शख्स के आने से पहले बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट रोहित सुचांती को डेट कर रही थीं. हालांकि स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक सृष्ट‍ि और रोहित का ब्रेकअप हो गया था और उसके बाद वह किसी और को डेट कर रही हैं.

Advertisement

हाल ही में रोहित सुचांती से पहले सृष्ट‍ि के साथ रिलेशन में रह चुके सृष्ट‍ि के एक्स-बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. मनीष ने आरोप लगाए थे कि सृष्टि ने अपने प्रोफेशनल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया.

मनीष ने बताया कि चार साल के रिलेशनशिप के दौरान उन्होंने सृष्ट‍ि को अपनी लाइफ, परिवार और पर्सनल करियर के सभी मौके पर शामिल किया था. लेकिन उसने एक फोन कॉल कर ब्रेकअप कर लिया. जब उन्होंने सृष्ट‍ि से मिलकर इस बारे में बात करने को कहा तो सृष्ट‍ि ने कहा कि वह इस वक्त अपने करियर की ऊंचाई पर हैं.

वह इस रिलेशनशिप को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं. और अब जब वे इस रिश्ते से अलग हो चुकी हैं तो फिर बात करने को कुछ बचा नहीं है. यह ब्रेकअप मनीष के लिए किसी झटके से कम नहीं था. मनीष ने 6 पेज के लेटर में अपनी आप बीती लिखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement