Advertisement

कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स' के बंद होने की खबर से निराश हैं बॉलीवुड सितारे

17 जनवरी को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का आखि‍री एपिसोड दर्शक देखेंगे, क्योंकि यह शो किन्ही कारणों से बंद होने जा रहा है. इस खबर के चलते कपिल के फैन्स और कई दिग्गज स्टार्स भी निराश हैं.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बंद होने की खबर पर सुपरस्टार शाहरुख खान और अन्य कलाकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि वे यह शो और देखना चाहते थे.

फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर उपस्थित हस्तियों ने कपिल और उनके लोकप्रिय कॉमेडी शो के बारे में बात की, जो कथित तौर पर 17 जनवरी से बंद हो रहा है. शाहरुख ने कहा, 'वह होनहार इंसान हैं. हमारे पास वह स्टैंड अप कॉमेडियन्स में से एक हैं. इसके अलावा, उन्होंने 'किस किसको प्यार करूं' जैसी फिल्म की. इसमें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उम्मीद है वह जल्द ही कुछ और लाएंगे जिससे हम सबका मनोरंजन होगा.'

Advertisement

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकता कि यह खत्म हो रहा है. मुझे लगता है कि कपिल प्रतिभाशाली हैं. उन्होंने कोई ना कोई योजना बनाई होगी. मैं उनकी भलाई की कामना करता हूं.'

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि यह शो बंद हो रहा है. कथित तौर पर कपिल इस बात से नाराज थे कि चैनल ने इसी नाम से अन्य शो दिखाने और इसे बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं कपिल दूसरे चैनल पर अन्य शो के साथ वापसी की योजना बना रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है, 'मैंने सुना है कि वह वापस आ रहे हैं, इसलिए यह छोटा ब्रेक है. यह एक अद्भुत शो है. उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया. कॉमेडी मुश्किल है और मुझे लगता है कि वह सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक हैं. उनकी वापसी के लिए उत्साहित हूं.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement