Advertisement

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2018: 'दंगल' ने मारी बाजी, राजकुमार राव को 3 अवॉर्ड

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2018 में दंगल ने 12 अवार्ड जीते वहीं बरेली की बर्फी ने 2 अवॉर्ड. विद्या बालन स्टारर तुम्हारी सुलु भी 3 अवार्ड जीतने में कामयाब रही.

आमिर खान , विद्या बालन, राजकुमार राव आमिर खान , विद्या बालन, राजकुमार राव
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

रविवार रात को मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने शिरकत की. सीजन के पहले अवॉर्ड शो को लेकर सभी स्टार्स उत्साहित थे. बता दें, स्क्रीन अवॉर्ड्स में दिसंबर 2016 से नवंबर 2017 के बीच रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया जाता है. इस अवॉर्ड नाइट में आमिर खान की दंगल ने बाजी मारी. वहीं न्यूटन, तुम्हारी सुलु और बरेली की बर्फी ने भी अवॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement

PHOTOS: स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में सितारों का मेला, ये सेलेब्स पहुंचे

दंगल ने 12 अवार्ड जीते वहीं बरेली की बर्फी ने 2 अवॉर्ड. हाल ही में रिलीज हुई विद्या बालन स्टारर तुम्हारी सुलु भी 3 अवार्ड जीतने में कामयाब रही. राजकुमार राव को स्क्रीन अवॉर्ड में तीन बार सम्मानित किया गया. जिसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ तस्वीर शेयर की है.

आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटियों ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

आइए जानते हैं स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के विजेताओं की पूरी लिस्ट...

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- न्यूटन

बेस्ट डायरेक्टर- नितेश तिवारी (दंगल)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- राजकुमार राव (न्यूटन)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- कोकना सेन शर्मा (लिपस्टिक अंडर माइ बुर्खा)

बेस्ट एक्टर- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट एक्ट्रेस- विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)

Advertisement

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नेहा धूपिया (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट डेब्यू मेल-अपारशक्ति खुराना (दंगल)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- सुरेश त्रिवेणी (तुम्हारी सुलु)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- शशा तिरुपति (शुभ मंगल सावधान)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (जग्गा जासूस, रईस)

बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य (दंगल)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम (दंगल)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- प्रीतम (दंगल)

बेस्ट एडिटिंग- बल्लू सलूजा (दंगल)

बेस्ट डायलॉग- बरेली की बर्फी

बेस्ट साउंड डिजाइन- शाहजित कोयेरी (रंगून)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement