Advertisement

स्त्री बॉक्स ऑफिस- साल 2018 में 100 करोड़ कमाने वाली 9वीं फिल्म

स्त्री ने 100 करोड़ की कमाई पूरी कर ली हैं. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और रिलीज के दो हफ्ते के बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म साल 2018 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली 9वीं फिल्म बन चुकी है.

स्त्री स्त्री
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री" ( Stree ) की चमक लगातार बनी हुई है. फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर के किर्तिमान रच दिया है. फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और रिलीज के दो हप्ते के बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 2.14 करोड़ और शनिवार को 3.76 करोड़ रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक की कुल कमाई 101.43 की कमाई कर ली है. फिल्म साल 2018 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होनें वाली 9वीं फिल्म बन गई है.

Advertisement

बहुत कम ही ऐसी फिल्में बॉलीवुड में बनी हैं जो असल घटनाओं पर आधारित हैं. स्त्री भी ऐसी ही एक फिल्म है. ये फिल्म उस घटना पर आधारित है जो साल 1990 के आस-पास बेंगलुरु में घटित हुई थी. लोगों का मानना है कि एक डायन लोगों के घर में आकर रात में दरवाजा खटखटाती थी. जो भी दरवाजा खोलता था उसे वो मार डालती थी.

अब ये सोचने वाली बात हो सकती है कि लोग उसके आने पर दरवाजा खोलते ही क्यों थे? दरअसल वो डायन जिस घर का दरवाजा खटखटाती थी उस घर के लोगों के जान-पहचान वालों की आवाजों में बोलती थी. इससे उसका काम और आसान हो जाता था.

स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में राजकुमार, श्रद्धा, पंकज त्रिपाठी के आलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. स्त्री की सक्सेस के बाद अब इसका सीक्वल बनने की भी चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement