
टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (SOTY 2) को क्रिटिक्स ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया. 12.06 करोड़ के साथ फिल्म की पहले दिन की कमाई बेहतरीन तो नहीं थी, फिर भी टाइगर की फिल्म के बॉक्स ऑफिस इस परफॉर्मेंस को अच्छा माना गया. अब SOTY 2 के वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं. तीन दिन में मूवी की कमाई को संतोषजनक माना जा सकता है. SOTY2 का वीकेंड कलेक्शन भारतीय बाजार में 38.83 करोड़ रुपए है.
फिल्म ने शुक्रवार को 12.06 करोड़, शनिवार को 14.02 करोड़ और रविवार को 12.75 करोड़ की कमाई की. शनिवार को दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था. लेकिन रविवार को आईपीएल फिनाले और छठे फेज के मतदान की वजह से SOTY 2 के कलेक्शन में गिरावट आई है. मतदान की वजह से कई जगहों पर शाम तक सिनेमाहॉल बंद रहे, वहीं रात में स्पोर्ट्स लवर्स ने आईपीएल मैच को ज्यादा तरजीह दी. ऐसे में SOTY 2 की कमाई में गिरावट लाजमी है.हालांकि वीकेंड कलेक्शन को संतोषजनक कहा जा सकता है.
वैसे SOTY 2 की कमाई की तुलना अगर टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्मों से की जाए तो निराशा हाथ लगती है. टाइगर की पिछली एक्शन फिल्म बागी 2 ने फर्स्ड डे 25 करोड़ और ओपनिंग वीकेंड में 73.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 2016 में आई बागी का वीकेंड कलेक्शन 38.58 करोड़ रहा था.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए वीक डेज की कमाई काफी अहमियत रखती है. इस शुक्रवार सिनेमाघरों में अजय देवगन, तब्बू की कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज होगी. इसके साथ ही हॉलीवुड मूवी जॉनविक चैप्टर 3 रिलीज होगी. अजय की फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. दे दे प्यार दे से SOTY 2 को करारी टक्कर मिलना तय है. SOTY 2 की कमाई का ग्राफ कहां तक पहुंचेगा इसका फैसला गुरुवार तक हो जाएगा.