फिल्मों में मुस्लिम शासकों से रानियों की प्रेम कहानियों के पीछे दुबई फंडिंग: स्वामी

पद्मावती पर हो रहे विरोध के बारे में स्वामी ने कहा कि शांतिपूर्वक विरोध करना हमारे संविधान का मौलिक अधिकार है, लेकिन किसी को धमकी देना कानून के खिलाफ है. यह सहन नहीं किया जा सकता.

Advertisement
पद्मावती में दीपिका पादुकोण पद्मावती में दीपिका पादुकोण

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

'पद्मावती' पर बढ़ते विवाद के बीच सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर फिल्मों में लगने वाले पैसों पर सवाल उठाया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया- क्या दूसरे प्रोड्यूसर्स को रामायण का नया वर्जन बनाने के लिए दुबई से पैसा आता है, जिसमें सीता को रावण के छींक से जन्मीं दिखाया जाता है.

पद्मावती पर हो रहे विरोध के बारे में स्वामी ने कहा कि शांतिपूर्वक विरोध करना हमारे संविधान का मौलिक अधिकार है, लेकिन किसी को धमकी देना कानून के खिलाफ है. यह सहन नहीं किया जा सकता. मैं धमकी देने वालों को कह रहा हूं ऐसा न करें, नहीं तो मैं खुद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाऊंगा.

Advertisement

पद्मावती पर संकट: करणी सेना नहीं, इस वजह से 1 दिसंबर को टल सकती है रिलीज

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम आतंकवादियों की भाषा बोलना शुरू कर दिया है. यह हमारा कल्चर नहीं है और हम इसे सहन नहीं कर सकते.'

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि किसी रानी को अर्धनग्न कपड़ों और डांस करते हुए दिखाना सही नहीं है. दुबई से जो पैसा फिल्मों में लगाते हैं वो चाहते हैं कि हमारी फिल्मों में मुस्लिम शासकों को दयालु दिखाया जाए और हिंदू रानियों को उनसे प्यार में पड़ने के लिए उत्सुक दिखाया जाए.

पद्मावती: शादी के कार्ड पर 4 लाइन की भावुक कविता, फिल्म का विरोध

स्वामी पहले लगा चुके हैं फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा होने का आरोप:

स्वामी ने 'पद्मावती' में लगे पैसे पर संदेह जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जांच के लिए कहा था. उन्होंने कहा- 'ऐसी बहुत सी फिल्में आजकल बन रही हैं. प्रोडक्शन पर बहुत पैसा खर्च होता है. पिछले 10 सालों में यूपीए के समय में ऐसी बहुत सी फिल्में बनना शुरू हुई थीं. यह अब बंद होना चाहिए.'

Advertisement

पद्मावती: दीपिका की बढ़ाई गई सुरक्षा, नाक काटने की मिली थी धमकी

इसके पहले स्वामी ने 2014 में आमिर खान की फिल्म 'पीके' पर लगे पैसों पर भी सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था- 'पीके में किसने पैसा लगाया है? मेरे सूत्रों के मुताबिक, इसमें दुबई और ISI से पैसा लगा है. इसकी जांच होनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement