Advertisement

मुंबई में क्यों नहीं हुआ श्रीदेवी का पोस्टमार्टम, स्वामी ने फिर उठाए सवाल

दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत पर सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- जब श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा तो मुंबई पुलिस ने श्रीदेवी का पोस्टमार्टम करने से क्यों मना कर दिया ?

सुब्रमण्यम स्वामी सुब्रमण्यम स्वामी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत पर सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- जब श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा तो मुंबई पुलिस ने श्रीदेवी का पोस्टमार्टम करने से क्यों मना कर दिया ?

इसके पहले भी स्वामी ने दुबई में श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा, वो शराब नहीं बीयर पीती थीं, उनकी हत्‍या हुई.

Advertisement

श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित, बेटियों के साथ दिखे बोनी कपूर

बता दें कि श्रीदेवी की 24 फरवरी की रात 54 साल की उम्र में दुबई में मृत्‍यु हो गई थी. शुरू में उनकी मौत की वजह ह्रदयगति रुकना बताया गया. फोरेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह बाथटब में डूबना बताया गया. फोरेंसिक रिपोर्ट से पहले श्रीदेवी की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. इसी दौरान न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए स्वामी ने श्रीदेवी की मौत को लेकर पांच बड़े सवाल खड़े किए थे.

पहला सवाल: सीसीटीवी फुटेज क्‍यों नहीं मिली?

स्‍वामी ने अब तक होटल की सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आने को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा था होटल के सीसीटीवी फुटेज सामने क्यों नहीं आए.

दूसरा सवाल: हार्ट अटैक की थ्‍योरी?

Advertisement

स्वामी ने मौत के पीछे हार्ट अटैक की थ्योरी पर सवाल किया. उन्होंने कहा, पहले श्रीदेवी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन ये थ्‍योरी आई कहां से.

जब श्रीदेवी ने बोनी को किया फोन- 'पापा मैं तुम्हें मिस कर रही हूं'

तीसरा सवाल: श्रीदेवी के ब्‍लड में एल्‍कोहल आया कहां से?

स्‍वामी ने कहा, श्रीदेवी कभी शराब छूती तक नहीं थीं. हमने साउथ में जितना सुना है कि वो कभी-कभी बीयर पीती थीं.फिर उनके शरीर में अल्कोहल कहां से आया .

चौथा सवाल: क्‍यों रूकी थीं वो वहां?

स्‍वामी ने कहा, शादी के बाद वो वहां क्‍यों रूकी थीं. कौन कौन था उनके कमरे में ये सब पता चलना चाहिए.

श्‍मशान तक 'मॉम' श्रीदेवी के सिरहाने ऐसे खड़ी रहीं खुशी-जाह्नवी

पांचवा सवाल: बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज के दाऊद से रिश्‍ते?

एजेंसी से बात करते हुए स्‍वामी ने कहा कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज और दाऊद के जो रिश्‍तें हैं, नाजायज रिश्‍ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्‍यान देना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement