Advertisement

सुचित्रा ने स्वरा को घेरा तो मिला जवाब- 'फनी, सिर्फ वजाइना याद रहा'

पद्मावत फिल्म के रिलीज होने के बाद से इस फिल्म को लेकर सपोर्ट और विरोध की मार भी झेलनी पड़ रही है.

सुचित्रा-स्वरा सुचित्रा-स्वरा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

पद्मावत फिल्म के रिलीज होने के बाद से इस फिल्म को लेकर सपोर्ट और विरोध की मार भी झेलनी पड़ रही है. हाल ही में स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को एक ओपन लेटर लिखा, जिसमें पहले उन्होंने भंसाली की तारीफ की है लेकिन अपनी नाराजगी भी जाहिर की. आरोप लगाया कि भंसाली ने पद्मावत में स्त्री को वस्तु की तरह पेश किया. अब स्वरा के ओपन लेटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी स्वरा के बयान की आलोचना की है. उन्होंने लिखा,

Advertisement

'यह फनी है कि जिस ऐक्ट्रेस ने खुद इरॉटिक डांसर/प्रॉस्टिट्यूट वाले किरदार को उतने ही जोश के साथ पेश किया हो वह एक सती रानी की कहानी देखने के बाद खुद एक वजाइना के तौर पर महसूस करने लगती हैं. यह कैसा आदर्श है...'

स्वरा ने इस प्रतिक्रया का जवाब भी दे दिया. उन्होंने लिखा, 'यह फनी है कि लोग इस चीज से उबर नहीं पाते कि किसी महिला ने वजाइना शब्द का इस्तेमाल किया है! यह हास्यास्पद है कि 2440 शब्दों के आर्टिकल जिसे तर्क के साथ समझाया गया है उनमें से उन्हें केवल एक शब्द वजाइना याद रहा!!! इसलिए वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना वजाइना...वजाइना वजाइना वजाइना!!!'

भंसाली को स्वरा की लताड़, लिखा- औरतें चलती फिरती वजाइना नहीं

फैंस भी दोनों के विचारों को सोशलमीडिया पर शेयर कर रहे हैं. बता दें स्वरा की नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्होंने महिलाओं को केवल वजाइना तक सीमित कर दिया. उनकी नाराजगी फिल्म में खासकर जौहर प्रथा को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के खिलाफ है. उनका मानना है कि इस समय जहां देशभर में महिला सशक्तिकरण की जरूरत है, वहां निर्देशक ने इन पुराने रीति-रिवाजों (जौहर) को अपनी फिल्म के जरिए हाइलाइट करने की कोशिश की है.

Advertisement

स्वरा को करारा जवाब, वजाइना की पावर समझें, खोखला फेमिनिज्म न फैलाएं

उनके इस लेटर का जवाब भंसाली की फिल्म रासलीला... के को राइटर ने ओपन लेटर लिखकर दिया है. उन्होंने लिखा कि सबसे पहले फेमिनिज्म की परिभाषा स्वरा भास्कर समझें. महिलाओं के पास वजाइना होती है. यह जीवन का रास्ता है क्योंकि वह जीवन दे सकती है. एक पुरुष लाख कोशिशों के बावजूद ऐसा नहीं कर सकता है. ऐसे में दोनों जेंडर की समानता के सवाल का सही जवाब मिल जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement