Advertisement

शाहरुख खान की बेटी सुहाना का एक्ट‍िंग डेब्यू, देखें पहली फिल्म का पोस्टर!

ये शॉर्ट फिल्म है जिसे Theodore Gimeno डायरेक्ट कर रहे हैं. पोस्टर में सुहाना खान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. सुहाना खान की इस फिल्म के ऑफ शूट तस्वीरें भी सामने आई हैं.

सुहाना खान सुहाना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के डेब्यू को लेकर लंबे वक्त से चर्चा है. सुहाना की कई प्ले करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बार शाहरुख ने भी ए‍क इंटरव्यू में ये साफ कर दिया था कि उनकी बेटी जल्द फिल्मों में काम करेगी लेकिन अभी ऐसा होना में वक्त है.

हालांकि सुहाना खान का डेब्यू कैसे होगा ये सवाल चर्चा में है, इसका जवाब सुहाना की एक तस्वीर से मिल गया है. दरअसल, सुहाना खान एक शॉर्ट फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में सुहाना की तस्वीर के साथ टाइटल लिखा है, The Grey Part Of Blue.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस शॉर्ट फिल्म को Theodore Gimeno डायरेक्ट कर रहे हैं. पोस्टर में सुहाना खान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. सुहाना खान की इस फिल्म के ऑफ शूट तस्वीरें भी सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना के साथ नजर आ रहे लोग उनकी फिल्म की टीम का हिस्सा हैं.

बता दें कि सुहाना खान एक्ट‍िंग डेब्यू से पहले डायरेक्शन में एक साल पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं. बीते दिनों सुहाना का मैग्जीन के लिए कराया गया फोटोशूट काफी चर्चा में था. सुहाना बीते दिनों पापा शाहरुख और मां गौरी खान संग मालदीव वकेशन पर भी गई थीं. वकेशन की कई तस्वीरें शाहरुख और गौरी ने शेयर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement