Advertisement

ट्रोलर्स के निशाने पर शाहरुख की बेटी, सुहाना की बॉडी पॉश्चर का उड़ाया मजाक

पिछले दिनों मम्मी और फ्रेंड्स के साथ ताजमहल देखने गईं सुहाना खान अपनी एक तस्वीर को लेकर ट्रोल हो रही हैं.

सुहाना खान अपनी फ्रेंड्स के साथ  सुहाना खान अपनी फ्रेंड्स के साथ
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

सुहाना खान पिछले दिनों अपनी मम्मी गौरी और अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ ताजमहल देखने गई थीं. स्टारकिड के इस ट्रिप की तस्वीरों ने  सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब सुहाना इन तस्वीरों को लेकर ट्रोल हो रही हैं.

एक तस्वीर में सुहाना खान अपने फ्रेंड्स के साथ पोज दे रही हैं. यही फोटो ट्रोलर्स को रास नहीं आ रही. उन्हें स्टारकिड के पोज से दिक्कत हो रही है. कुछ लोगों को सुहाना के खड़े होने का ढंग पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने सुहाना से पूछा कि ये कौन-सा बॉडी पॉश्चर है?

Advertisement

मां गौरी खान की 5 साल पुरानी ड्रेस पहनकर घूमने निकलीं सुहाना?

एक यूजर ने लिखा- सुहाना हमेशा से ही अपनी बॉडी को शो-ऑफ करती हैं. जिस परिवार से वे ताल्लुक रखती हैं उन्हें ये शोभा नहीं देता. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या इस तरह का बॉडी पॉश्चर ट्रेंड में है? कई ट्रोलर्स ने सुहाना के पोज को अजीब बताया. लिखा- सुहाना ये क्या अजीब तरीके खड़ी हैं?

बेस्ट फ्रेंड से मिलने पहुंचीं चंकी पांडे की बेटी, सुहाना थीं गायब

बता दें, इससे पहले भी सुहाना को कई बार उनके कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है. वैसे ताजमहल ट्रिप के दौरान सुहाना ने जो ट्यूनिक कुर्ता जींस के साथ पहना था ऐसी ही ड्रेस 5 साल पहले गौरी खान ने पहनी थीं. दोनों की तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये कुर्ता मां-बेटी का फेवरेट है.

Advertisement

स्विमिंग पूल में सुहाना का कूल लुक, बिकिनी फोटो फिर viral

इस वाइट फ्लोरल कुर्ते को कई मौकों पर गौरी खान ने भी पहना है. कुर्ते को मोनिशा जैसिंग ने डिजाइन किया है. सुहाना बहुत पॉपुलर स्टार किड हैं. उनकी तस्वीरें हमेशा वायरल होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement