Advertisement

वायरल हुई सुहाना खान की ये तस्वीर, बॉलीवुड में एंट्री जल्द!

Suhana Khan unseen Photo शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में जल्द एंट्री करने वाली हैं. ये चर्चा लंबे समय से जोरों पर है. सुहाना खान की एक तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है.

कॉलेज प्ले में ह‍िस्सा लेती सुहाना खान PHOTO: इंस्टाग्राम कॉलेज प्ले में ह‍िस्सा लेती सुहाना खान PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

Suhana Khan unseen Photo शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में जल्द एंट्री करने वाली हैं. ये चर्चा लंबे समय से जोरों पर है. लेकिन सुहाना खान की एक तस्वीर ने इस बात को साब‍ित कर द‍िया है कि सुहाना अपने एक्ट‍िंग करियर को काफी सीर‍ियस ले रही हैं. सुहाना खान की एक तस्वीर फैन पेज से सामने आई है. इस तस्वीर में वे अपने कॉलेज ड्रामा में हिस्सा ले रही हैं. प्ले का शॉट देखकर ये लग रहा है कि सुहाना बॉलीवुड में एंट्री से पहले सीर‍ियस एक्ट‍िंग क्लासेज ले रही हैं.

Advertisement

बता दें शाहरुख खान ने बीते द‍िनों एक इंटरव्यू में ये साफ कर द‍िया था कि सुहाना को एक्ट‍िंग करना बहुत पसंद है. वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टर बनना चाहती हैं. लेकिन एक्ट‍िंग को बतौर प्रोफेशन अपनाने के लिए सुहाना को पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. शाहरुख खान अपनी बेटी के एक्ट‍िंग स्क‍िल को बखूबी पहचानते हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर सुहाना के कॉलेज में हुए एक प्ले की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा था, माई जूल‍ियट.

सुहाना की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. सुहाना अपने फिटनेस और आउटफ‍िट को लेकर काफी मशहूर हैं. सुहाना को दोस्तों संग आउट‍िंग करते हुए कई बार स्पॉट किया गया है. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन द‍िनों डॉन 3 के प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. शाहरुख खान की प‍िछली फिल्मी जीरो र‍िलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर खास कमाल नहीं द‍िखाया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement