फिल्म 'सुल्तान' का 'बेबी को बेस पसंद है' गाना रिलीज

सलमान खान के फैन्स के लिए भाईजान की ओर से पहली सौगात आ गई है. उनकी फिल्म सुल्तान का पहला गाना 'बेबी को बेस पसंद है' रिलीज कर दिया गया है. गाना एकदम सलमान स्टाइल है, इसमें बादशाह का रैप है और हरियाण्वी का अच्छा-खासा इस्तेमाल भी है.

Advertisement

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

सलमान खान के फैन्स के लिए भाईजान की ओर से पहली सौगात आ गई है. उनकी फिल्म 'सुल्तान' का पहला गाना 'बेबी को बेस पसंद है' रिलीज कर दिया गया है. गाना एकदम सलमान स्टाइल है, इसमें बादशाह का रैप है और हरियाण्वी का अच्छा-खासा इस्तेमाल भी है. इस गाने को बादशाह के अलावा विशाल डडलानी, इशिता और शाल्मी खोल्गड़े ने गाया है.

Advertisement

इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है और गाने में सलमान अपने सिग्नेचर स्टाइल मारते नजर आ रहे हैं. गाने में दिखाया गया है कि सलमान खान अपनी ख्वाबों की मलिका को लुभाने के लिए एक शादी में घुस जाते हैं और शानदार अंदाज में उसे फंसाने की जुगत लगाते नजर आते हैं.

फिल्म में सलमान खान हरियाणा के पहलवान बने हैं जो अनुष्का शर्मा याना आरफा से इश्क करता है. अनुष्का महत्वाकांक्षी और सफल पहलवान हैं. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म राइटर-डायरेक्टर अली अब्बास जफर है. फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है.

देखें 'सुल्तान' का पहला गाना 'बेबी को बेस पसंद है':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement