Advertisement

'सुल्तान' ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने महज 4 दिनों में लगभग 140 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म 'सुल्तान' फिल्म 'सुल्तान'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म इस साल की अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है.

बुधवार को रिलीज हुई सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.3 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है. चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि अभी शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने नहीं आए हैं ये महज अनुमान है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जमकर तारीफ की और लिखा कि फिल्म शनिवार को भी सारे रिकॉडर्स तोड़ने को तैयार है.

इस साल रिलीज हुई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 85 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई थी. इसके अलावा साल 2016 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में 'हाउसफुल 3' और 'एयरलिफ्ट' की कमाई की बात करें तो 'एयरलिफ्ट' की कुल कमाई 127.80 करोड़ रुपये रही और 'हाउसफुल 3' की 107.70 करोड़ रुपये रही. और इस तरह 'सुल्तान' महज तीन दिनों में ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में 'फैन' को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गई है. इसके अलावा सुल्तान ने सलमान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर भी रिकॉर्ड दर्ज करवा चुकी है.

Advertisement

बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement