Advertisement

'सुल्तान' के अगले गाने 'जग घूमेया' में अनुष्का के लिए आहें भर रहे हैं सलमान

इस ईद रिलीज होने जा रही सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का रोमांटिक गाना 'जग घूमेया' रिलीज हो गया है. देखें वीडियो.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' का लेटैस्ट रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. राहत फतेह अली खान की आवाज में गाए गए इस गाने में हरियाणवी एक्सेंट कानों को बेहद सुकून देने वाला है.

गाने के वीडियो में सलमान 'सुल्तान' के किरदार में अपनी लव लेडी आरफा के लिए क्लब में यह गाना गाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में आरफा का किरदार अनुष्का शर्मा प्ले कर रही हैं. सलमान ने इस गाने को अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, राहत फतह अली खान की आवाज में एंजॉय करें 'जग घूमेया...'

Advertisement

यह वही गाना है जिसे पहले सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया था लेकिन फिल्ममेकर्स ने उनके गाए गए वर्जन को 'सुल्तान' की एलबम में शामिल नहीं किया है. 'जग घूमेया' गाना राहत फतेह अली खान के वर्जन के बाद अब जल्द ही इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान की आवाज में भी रिलीज होगा. सलमान इस गाने को रिकॉर्ड कर चुके हैं अब उनके फैन्स को सलमान की इस पेशकश का इंतजार रहेगा.

फिल्म 'सुल्तान' 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान और अनुष्का के अलावा एक्टर रणदीप हुड्डा और अमित साध भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

देखें फिल्म सुल्तान का राहत फतेह अली खान की आवाज में नया गाना 'जग घूमेया':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement