Advertisement

टीवी एक्टर्स को नीचा दिखाने वालों पर भड़कीं सुमोना चक्रवर्ती, हिना खान को किया सपोर्ट

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत थीं. इस दौरान उनके लुक ने काफी सुर्खियां बटोरीं. वे फेस्टिवल में सिल्वर शिमरी गाउन पहने नजर आई थीं.

सुमोना चक्रवर्ती और हिना खान सुमोना चक्रवर्ती और हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत थीं. इस दौरान उनके लुक ने काफी सुर्खियां बटोरीं. वे फेस्टिवल में सिल्वर शिमरी गाउन पहने नजर आई थीं. उन पर एक मैग्जीन के एडिटर कमेंट किया था जिस पर सलमान खान पहले ही करारा जवाब दे चुके हैं अब इस पर द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी आपत्ति जताई है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है.  सुमोना ने कहा कि लोग छोटे पर्दे के एक्ट्रेस को गंभीरता से नहीं लेते हैं और अक्सर उनकी तुलना फिल्मी सितारों के साथ करने लगते हैं.

Advertisement

सुमोना ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने लिखा  स्टाइलिस्टों के कहने से डिजाइनर्स अपने कपड़े टीवी कलाकारों को नहीं देना चाहते हैं. फिल्म या वेब शो के ऑडिशन का मौका हमें नहीं दिया जाता है. या तो असफल फिल्मों कलाकारों के विपरीत उन्हें लिया जाता है या किसी छोटे से किरदार को निभाने के लिए उन्हें कास्ट किया जाता है.

सुमोना ने लिखा, ''हम मेहनती कलाकार हैं. सभी फिल्मी या फिर बिजनेस बैकग्राउंड वाले परिवारों से नहीं आते हैं. हमें बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई (नेपोटिजम और कास्टिंग काउच) के बारे में पता है. एक कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, माध्यम चाहे जो भी हो, उन्हें इज्जत दीजिए.''

मैगजीन एडिटर ने हिना के लुक को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा था, कान्स अचानक से चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?" इस दौरान एक टीवी होस्ट की नजर इस पर गई तो उन्होंने इस टिपप्णी की निंदा की और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान को सपोर्ट किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement