Advertisement

सुनिधि के बेटे तेग की तस्वीर वायरल, ल‍िखा- बेबी इज स्लीपिंग

प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

सुनिधि चौहान का बेटा तेग सुनिधि चौहान का बेटा तेग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान अपने बेटे की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनके इंस्टा अकाउंट पर उनके बेटे तेग की कई तस्वीरें हैं. उन्होंने हाल ही में अपने अकाउंट से एक और तस्वीर शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में सुनिधि का बेटा उनके पति के कंधे पर सिर रख कर सो रहा है. इस सेल्फी तस्वीर में सुनिधि भी दिख रही हैं जो कि होठों पर उंगली रख कर चुप रहने का इशारा कर रही हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- Shhhhhhh... बेबी इज स्लीपिंग.

Advertisement

सुनिधि के पति का नाम हितेश सोनिक है जो कि एक म्यूजिक कंपोजर हैं. सुनिधि के बेटे ने हाल ही में अपना पहला जन्मदिन मनाया था और सुनिधि ने उसकी एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी. कैप्शन में सुनिधि ने लिखा- तेग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. बता दें कि सुनिधि और हितेश की शादी साल 2012 में हुई थी और 1 जनवरी साल 2018 को दोनों की जिंदगी में एक बेटा आया जिसका नाम दोनों ने तेग रखा.

मेल टुडे से बातचीत में पिछले साल सुनिधि ने कहा- मेरे लिए अब दिन और रात का कोई मतलब नहीं है. यह थकाने वाला है लेकिन मैं इसे एन्जॉय कर रही हूं. मुझे उसकी देखभाल में लगे रहना अच्छा लगता है. मुझे हर वक्त उसके इर्द-गिर्द रहना पसंद है. मेरा सारा वक्त मेरे बेटे के लिए होता है और मेरी जिंदगी को वापस पहले की तरह पटरी पर आने में थोड़ा वक्त लगेगा.

Advertisement

सुनिधि ने बताया कि जब तेग का जन्म होने वाला था तो उनके परिवार और दोस्त यह कयास लगा रहे थे कि यह एक लड़की ही होगी. इसलिए जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो सभी के लिए यह सरप्राइज की तरह था. सुनिधि ने कहा कि वह और उनके पति लिंगभेद में यकीन नहीं रखते, वे इस बात से खुश हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement