
एक्टर सुनील शेट्टी 4 साल के गैप के बाद कन्नड़ फिल्म पहलवान से बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. इसमें किच्चा सुदीप मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं सुनील उनके मेंटर का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सुनील शेट्टी का कहना है कि वह पिछले कुछ सालों से अपनी अभिनय क्षमता को लेकर दुविधा में थे.
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा, ''चार साल मैंने काम नहीं किया. उस समय मैं दिमागी तौर पर उस स्थिति में नहीं था कि सोच पाऊं कि मुझे क्या करना चाहिए. मैं कंफ्यूज था कि मैं लगातार काम चाहता हूं या फिर मैं काम नहीं करना चाहता हूं, लेकिन जब आपके साथ कुछ अच्छा होता है तो आपको भी एक कोशिश करने से पीछ नहीं हटना चाहिए.''
फिल्म को लेकर सुनील ने कहा, ''यह फिल्म कन्नड है और मैं इस भाषा के साथ ज्यादा परिचित नहीं हूं क्योंकि मैं तुलु भाषा बोलता हूं, लेकिन यह मेरी जगह और क्षेत्र है. फिल्म का बिषय बहुत अच्छा लगा इसलिए मैंने इसके लिए अपनी हामी भरी.''
इसके अलावा आईएएनएस के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा "मैं फिल्म में सुदीप के किरदार के लिए एक मेंटर की भूमिका निभा रहा हूं, जो नायक के लिए पिता समान है. यह काफी रोमांचक है, क्योंकि मैं हमेशा से एक ऐसे किरदार को निभाना चाहता था जो शांत और गंभीर हो. मेरा मानना है कि अपने उम्र को निभाना हमेशा से ही बेहतर रहा है और यह सामने निखरकर आता है.''
बता दें कि यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदू, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.