Advertisement

सुनील शेट्टी का धुंआधार वर्कआउट देख सेलेब्स भी हैरान, वीडियो वायरल

इस समय सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील हाइ इंटेन्सिटी वर्कआउट कर रहे हैं. इस उम्र में भी सुनील शेट्टी की वो बॉडी और फिट रहने का जज्बा सभी को हैरान कर रहा है.

सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

एक्टर सुनील शेट्टी इस समय बड़े पर्दे पर तो ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आते हैं, लेकिन जैसा उनका लाइफस्टाइल है उसे देखते हुए वे हमेशा ट्रेंड जरूर करते रहते हैं. सुनील शेट्टी बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं. वे एक फिटनेस फ्रीक हैं जो अपने वर्कआउट को काफी तवज्जो देते हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर जब भी अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर किए हैं, वे हमेशा वायरल रहे हैं.

Advertisement

सुनील शेट्टी का धुंआधार वर्कआउट

इस समय सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील हाइ इंटेन्सिटी वर्कआउट कर रहे हैं. इस उम्र में भी सुनील शेट्टी की वो बॉडी और फिट रहने का जज्बा सभी को हैरान कर रहा है. वीडियो में सुनील शर्टलेस ही सारी एक्सरसाइज कर रहे हैं. उनकी बॉडी कमाल नजर आ रही है. उनकी मेहनत साफ देखी जा सकती है.

सुनील शेट्टी के इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर, अनुभव सिन्हा जैसे सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. कोई उन्हें सभी के लिए एक प्रेरणा बता रहा है तो कोई उनकी फिटनेस को कमाल कह रहा है. सुनील शेट्टी ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज शेयर किए हैं. उनकी कई फोटोज भी वायरल रहती हैं. वैसे सुनील शेट्टी की फिटनेस को इसी बात से समझा जा सकता है कि वे खुद कई फिटनेस ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं.

Advertisement
दिल बेचारा से पहले सुशांत ने की 10 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर कितना है सक्सेस रेट?

फिर शुरू हुआ रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र पर काम, अक्टूबर में शुरू हो सकती है शूटिंग

हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा

मालूम हो कि इस समय फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर भी सुनील शेट्टी सुर्खियों में चल रहे हैं. वे फिल्म में श्याम का रोल प्ले करते हैं. हाल ही में जब फिल्म के 20 साल पूरे हुए थे, तब सुनील शेट्टी ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. तब उन्होंने कहा था कि इसका तीसरा पार्ट बनेगा तो जरूर. ऐसे में सभी को फिर अक्षय, परेश और सुनील को साथ देखने का बहुत मन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement