Advertisement

जो पार्टी ये काम कर देगी, मेरा वोट उसी को जाएगा: सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर ने होली के मौके पर कही ये बात

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

21 मार्च को देश भर में धूमधाम से होली मनाई गई. सोशल मीडिया पर कई सितारों ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी थी. हालांकि डॉ मशहूर गुलाटी के तौर पर प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर होली के जल्द खत्म होने पर परेशान दिखे. उन्होंने जो ट्वीट किया उससे लोकसभा चुनावों में लड़ने जा रही राजनीतिक पार्टियों को सतर्क हो जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, होली खत्म. यार होली 1 साल में तीन दिन होनी चाहिए. जो भी पार्टी ये प्रॉमिस करेगी, मेरा वोट उसी को.

Advertisement
हाल ही में सुनील और कपिल शर्मा सोहेल खान के जन्मदिन के मौके पर साथ नज़र आए थे. अफवाहें तो ये भी थी कि सलमान खान दोनों सितारों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने सुनील को कपिल का शो द कपिल शर्मा शो जॉइन करने के लिए कहा है. हालांकि इस खबर की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.  गौरतलब है कि सुनील ने कपिल शर्मा के साथ अनबन होने के बाद इस शो से किनारा कर लिया था और उन्होंने अपना खुद का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' भी शुरू किया था लेकिन इसके बाद वे दो फिल्मों की शूटिंग के लिए निकल गए थे जिनमें से एक सलमान खान की भारत है और एक विशाल भारद्वाज की पटाखा है.

सलमान की भारत में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, शशांक सनी अरोड़ा जैसे सितारे नज़र आएंगे. खबर ये भी है कि सुनील रियैल्टी शो नच बलिए का नया सीज़न होस्ट कर सकते हैं. गौरतलब है कि सुनील छोटे पर्दे पर डॉ मशहूर गुलाटी, गुत्थी, रिंकू देवी, मिस्टर खुराना और बिल्ला शराबी जैसे किरदारों से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement