Advertisement

नेचर के करीब हैं सलमान, कम ही करते हैं AC का इस्तेमाल: सुनील ग्रोवर

सलमान के बारे में सुनील ने बात करते हुए कहा कि वे इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन फिर भी उन्होंने वास्तविकता से नाता नहीं तोड़ा है.

सलमान खान और सुनील ग्रोवर सलमान खान और सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

जसपाल भट्टी के शो से सुर्खियां बटोर चुके सुनील ग्रोवर हाल ही में फिल्म भारत में नज़र आए है. बॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रहे सुनील सालों बाद इंडस्ट्री में स्थापित हो चुके हैं और इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं.

सलमान के बारे में सुनील ने बात करते हुए कहा कि वे इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन फिर भी उन्होंने वास्तविकता से नाता नहीं तोड़ा है. वे नेचर के करीब रहने के लिए अक्सर अपने फार्म में समय गुजारते हैं. वो कभी-कभार ही अपनी एसी वैन के अंदर दिखाई देते हैं. वे तभी उस वैन में जाते हैं जब उन्हें कपड़े बदलने होते हैं. हम अबू धाबी में शूट कर रहे थे और वे धूप में बैठे हुए थे.

Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि 'वो कहीं ना कहीं वे नेचर के टच में हैं. वे असल लोगों के टच में हैं. वे उन लोगों के भी संपर्क में हैं जिन्हें वे 25 साल पहले जानते थे, आज भले ही इनमें से कुछ लोग अपनी लाइफ में अच्छा नहीं कर पा रहे हों लेकिन सलमान इन लोगों के योगदान को कभी भुलाते नहीं हैं. इसके अलावा उनके परिवार में काफी प्यार और अच्छा कनेक्शन है. वो इतने बड़े सुपरस्टार हैं, उन्हें बहुत से लोग प्यार करते हैं लेकिन वे जब भी अपने पिता से मिलते हैं तो एकदम आदर्श बेटे की तरह. आपको कभी लगेगा ही नहीं कि एक सुपरस्टार अपने पिता के साथ बैठा हुआ है.'

गौरतलब है कि भारत में सलमान खान संग सुनील की जोड़ी खूब जमी है. उनके किरदार का नाम है व‍िलायती खान. व‍िलायती अपने बचपन के दोस्त भारत को भरतया कहता है. वो भारत को तब मिलता है जब वो अपने पिता से बंटवारे में ब‍िछड़कर ह‍िंदुस्तान आ पहुंचता है. इस दर्द में भारत की व‍िलायती से हुई मुलाकात उम्र के 70 के पड़ाव तक चलती है.फिल्म भारत को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement