Advertisement

कभी कुंडल में फंसे बाल तो दाढ़ी में अटका तीर, वो किस्से जब रामायण के सेट पर हुई कॉमेडी

सुनील लहरी ने बताया कि ये एपिसोड वैसे तो काफी इमोशनल था लेकिन शूटिंग के वक्त काफी कॉमेडी हुई थी. बता दें, रामानंद सागर की रामायण दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने के बाद स्टार प्लस पर आ रही है.

सुनील लहरी सुनील लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

एक्टर सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़े नए किस्से शेयर किए हैं. सुनील लहरी ने स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ रामायण का पिछला एपिसोड देखने के बाद पर्दे के पीछे की चटपटी बातें शेयर की हैं.

रामायण के लक्ष्मण ने याद किए शूटिंग के किस्से

सुनील लहरी ने बताया कि ये एपिसोड वैसे तो काफी इमोशनल था लेकिन शूटिंग के वक्त काफी कॉमेडी हुई थी. वे कहते हैं- जब भरत और निशाद राज आपस में गले मिलते हैं, तो उस वक्त निशाद राज भाला छोड़ भरत से गले मिलते हैं तो भरत को लगता है कि वो भाला उनपर ना गिर जाए. खैर भाला भरत पर नहीं गिरा.

Advertisement

रामायण के लक्ष्मण का एंग्री यंग मैन वाला लुक, सुनील ने शेयर की अनसीन फोटो

इसके बाद का दूसरा किस्सा बताते हुए सुनील लहरी ने कहा- भरत और शत्रुघ्न जब हम लोगों को जंगल में मिलने आते हैं, तो बाकी सब ठीक था. लेकिन जब शत्रुघ्न और लक्ष्मण गले मिलकर दूर होने लगते हैं, तो लक्ष्मण के बाल शत्रुघ्न के कान के बूंदों में फंस जाते हैं. शॉट 2-3 बार कट किया गया. आखिर में रामानंद सागर साहब ने फैसला किया कि शत्रुघ्न की कान की बूंदे निकाल दो. इसके बाद ये सीन पूरा हुआ.

हिंदुस्तानी भाऊ ने किया ट्विटर डेब्यू, उनके नाम पर फेक अकाउंट चलाने वालों को चेतावनी

इसके बाद के एक सीन में माताएं हमसे मिलने आती हैं. मेरे पीछे तरकश बांधा हुआ था. इस दौरान मैं जब एक माता के पैर छूकर उठता हूं और दूसरी माता की ओर घूमता हूं तो मेरा तरकश जिसमें तीर थे वो ऋषि वशिष्ठ की दाढ़ी में अटक जाता है. ये सीन भी काफी फनी था. इसके बाद हमने थोड़ा संभल कर सीन शूट किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement