Advertisement

5 साल बाद फिर से 'गदर' मचाने को तैयार सनी देओल और अनिल शर्मा

अनिल शर्मा और सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर गदर मचाने वाली है. दोनों 5 साल बाद एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं.

सनी देओल सनी देओल
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

अनिल शर्मा की निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. अब 5 साल बाद यह सुपरहिट जोड़ी फिर से साथ आने वाली है. खबर है कि सनी उनकी अगली फिल्म 'कवच' में काम करेंगे.

खबरों के अनुसार, अनिल शर्मा अगले साल नई फिल्म कवच पर काम शुरू करेंगे. इसके 2018 के अंत में या जनवरी 2019 की शुरूआत में रिलीज होने की उम्मीद है. फिलहाल वह अपने बेटे उत्कर्ष की डेब्यू फिल्म जीनियस की शूटिंग में बिजी हैं. चर्चा है कि जीनियस में सनी देओल भी एक छोटा-सा रोल निभाएंगे.

Advertisement

सनी देओल से रिश्ते पर बोलीं हेमा मालिनी- एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले आए थे मिलने

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनिल ने कहा था, अभी मैं जीनियस की शूटिंग में बिजी हूं. यह मेरे बेटे उत्कर्ष की पहली फिल्म है. फिलहाल मैं किसी दूसरी फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहता.

बता दें, अनिल और सनी की एकसाथ यह पांचवीं फिल्म होगी. इस हिट जोड़ी ने गदर के अलावा द हीरो, अपने, सिंह साब द ग्रेट में काम किया है. 'गदर' उस समय की बॉलिवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

बचपन में ऐसे दिखते थे सनी पाजी, ढाई किलो के हाथ से घबराते थे 'विलेन'

इन दिनों सनी भी अपने बेटे करन की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनाली से शूटिंग की फोटो और वीडियो शेयर की है.

Advertisement

डायरेक्टर अनिल शर्मा के देओल फैमिली से अच्छे रिश्ते हैं. दोनों परिवारों की फिल्म एलान-ए-जंग से बॉन्डिंग बरकरार है. इसमें सनी देओल के पिता धर्मेंद्र थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement