Advertisement

रेस 3 में कुछ ऐसा है सनी पाजी के 'छोटे' बॉबी देओल का लुक

सलमान खान की रेस 3 फैमिली में सबसे अहम किरदार बॉबी देओल का है.

बॉबी देओल बॉबी देओल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

सलमान खान की रेस 3 फैमिली में सबसे अहम किरदार बॉबी देओल का है. एक्शन हीरो सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल के लुक का खुलासा खुद सलमान खान ने किया है. उन्होंने ट्वीट कर रेस 3 में बॉबी देओल का किरदार और लुक जारी किया है. दबंग खान ने पोस्ट में लिखा, यश: द मेन मैन .

फिल्म में अपने किरदार को पॉवरफुल दिखाने के लिए बॉबी देओल ने 8 क‍िलो वजन भी कम किया था. पिछले दिनों जिम में पसीने बहाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की थी.

Advertisement

इसके पहले सलमान ने जैक‍लीन का लुक जारी किया था. फिल्म में जैकलीन के किरदार का नाम जैसिका है.

हाल ही में सलमान ने फिल्म में अपना फर्स्ट लुक जारी किया था. इसमें उनका नाम ‘सिकंदर’ है. साथ ही लिखा है इस हफ्ते मिलाता हूं रेस 3 फैमिली से. मेरा नाम है सिकंदर, सेल्फलेस ओवर सेल्फिश.

सलमान को बॉबी देओल ने कहा मामू, फिल्म में दिया है काम

बता दें, इस हफ्ते हर द‍िन फ‍िल्‍म की कास्‍ट से किसी न क‍िसी का पोस्‍टर र‍िलीज क‍िया जाएगा. इसकी जानकारी खुद सलमान ने ट्वीट के जर‍िए दी थी. बता दें कि फिल्म 'रेस 3' में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. 15 जून 2018 को रेस 3 रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्शन की फुल डोज के साथ सलमान का दबंग अंदाज भी देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement