Advertisement

राजनीति में एंट्री के बाद सनी देओल की पहली फिल्म, क्या होगी हिट?

राजनीतिक समर में उतरने के बाद अब सनी देओल जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं.

ब्लैंक का पोस्टर ब्लैंक का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

राजनीतिक समर में उतरने के बाद अब सनी देओल जल्द ही एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. सनी देओल ने बीते द‍िनों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है वह गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपना पहला रोड शो किया जिसमें बेहिसाब भीड़ सड़कों पर दिखाई दी. राजनीतिक जगत में सक्रिय होने के बाद वह अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आएंगे.

Advertisement

सनी देओल की फिल्म ब्लैंक 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर हालांकि बहुत ज्यादा बज नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि राजनीतिक धरातल पर सक्रिय होने के बाद सनी देओल अचानक चर्चा में आ गए हैं. बात करें उनकी आने वाली फिल्म के बारे में तो यह एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे अचानक पता चलता है कि वह एक ह्यूमन बॉम्बर बन चुका है.

उसे नहीं मालूम है कि उसके शहीर पर ये बम किसने लगाए हैं. एक टीम को इस काम पर लगाया जाता है कि किसी तरह इस सिचुएशन से निपटे और सक्रिय आतंकवादी संगठन से बदला ले. सनी देओल देशभक्ति के रंग में रंगी फिल्में करते रहे हैं और ऐसी फिल्मों पर उन्हें जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिलता रहा है. लेकिन क्या इस बार भी वह बॉक्स ऑफिस पर वही कमाल दिखा पाएंगे?

Advertisement

फिल्म को लेकर न तो बहुत तगड़ा बज है और न ही इसके बिजनेस का प्रि‍डक्शन बहुत ज्यादा है. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इसके साथ कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका जहां फिल्म को फायदा हो सकता है वहीं हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के पहले से स्क्रीन पर होने का नुकसान भी हो सकता है.

पिछले काफी वक्त से सनी देओल की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई है. यदि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है तो यह न सिर्फ उनके पॉलिटिकल करियर की अच्छी शुरुआत होगी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी एक तरह से उनका कमबैक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement