Advertisement

पल पल दिल के पास का टीजर: कुछ इस अंदाज में नजर आए सनी देओल के बेटे करण

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का टीजर रिलीज हो गया है. बेटे करण की फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया है. एक मिनट का टीजर देखकर कहा जाता सकता है फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी.

करण देओल और सहर बम्बा करण देओल और सहर बम्बा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का टीजर रिलीज हो गया है. बेटे करण की फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया है. एक मिनट का टीजर देखकर कहा जाता सकता है फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी.

टीजर में करण देओल एक्ट्रेस सहर बम्बा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. टीजर में कई एरियल शॉट्स दिखाए गए हैं. लेकिन जो अपनी ओर चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है वो है फिल्म की खूबसूरत लोकेशन्स. इस फिल्म से सहर बम्बा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर करण देओल की फिल्म का टीजर शेयर करते हुए सनी और उनके बेटे को गुड लक विश किया है. अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'Recreating the magic of first love...looks beautifully shot! Congratulations @iamsunnydeol for #PalPalDilKePaas and wishing Karan all the very best! The legacy definitely continues :)'

नीचे देखें टीजर :

बता दें कि फिल्म का टीजर रिलीज होने से कुछ समय पहले अभय देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल मैसेज के साथ अपने भतीजे करण को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर वेलकम किया है.

अभय ने लिखा, "दो नए यंग टैलेंट सहर बम्बा और मेरा भतीजा करण देओल इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को मेरे भाई सनी देओल ने डायरेक्ट किया है. अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे कल ही मैंने बेबी करण को अपनी गोद में खिलाया है. वो कैसे इतनी जल्दी बड़ा हो गया. इसे आप लोगों के साथ शेयर करना मेरे लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है.''

Advertisement
बता दें कि टीजर से पहले सनी देओल ने फिल्म पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. सनी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'एक पिता के लिए अपने बच्चों को उपलब्धि हासिल करते देखना बहुत गर्व होता है. आपके सामने पेश कर रहा हूं पल पल दिल के पास का पहला पोस्टर.'

कुछ समय पहले मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने बताया था कि उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे करण फिल्म इंडस्ट्री के प्रेशर को ले पाएंगे या नहीं. लेकिन फिर उन्हें याद आया कि उन्होंने भी प्रेशर लिया है, तो उनका बेटा भी ले सकता है. उन्होंने कहा, 'उनका बेटा बहुत ही प्रोटेक्टिव फैमिली से ताल्लुक रखता है. यह अच्छी बात है कि उसकी पहली फिल्म मैंने डायेरक्ट की है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement