Advertisement

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर सनी देओल के बेटे करण देओल ने गाया रैप, देखें वीडियो

वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर सनी देओल के बेटे करण देओल ने सोशल मीडिया के जरिए एक रैप शेयर किया है.

करण देओल करण देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

म्यूजिक हमारे जीवन में एक खास रोल प्ले करता है. हम मूड के हिसाब से तरह-तरह के म्यूजिक सुनते हैं, गुनगुनाते हैं और गाते हैं. जब मौका वर्ल्ड म्यूजिक डे का हो तो फिर हर तरफ संगीत का बहना लाजमी भी है. इस खास मौके पर सेलिब्रिटीज भी अपना टेस्ट ऑफ म्यूजिक शेयर करने से पीछे नहीं हैं. इस लिस्ट में सनी देओल के बेटे करण देओल भी शामिल हैं. करण ने वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए एक रैप शेयर किया है.

Advertisement

बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे करण एक्टिंग के अलावा गानों के भी शौकीन हैं. उनके कुछ वीडियोज पहले भी वायरल हुए हैं जिसमें वे रैप करते नजर आ चुके हैं. वर्ल्ड म्यूजिक डे पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बड़ी सरलता से रैप करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन के जरिए ये भी बताया है कि उनके जीवन में संगीत की क्या महत्ता है.

करण ने लिखा- ''संगीत वो जरिया है जिसकी वजह से मैं हमेशा एक्सप्रेसिव हो जाता हूं. ये कभी शौक के तौर पर तो कभी तनाव मुक्त होने के लिए काफी अहम रोल प्ले करता है. #WorldMusicDay.'' बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब करण ने ये हुनर दिखाया हो. उन्होंने इससे पहले भी एक दोस्त की शादी के दौरान एक रैप किया था. इस पर वहां मौजूद साथियों  ने करण के लिए चीयर भी किया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ सालों से इस बात की चर्चा थी कि करण बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. बता दें कि साल 2019 में ही करण देओल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वे फिल्म पल पल दिल के पास में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करण के पिता सनी देओल कर रहे हैं. फिल्म पहले 19 जुलाई को रिलीज होने वाली थी मगर अपने राजनीतिक काम-काज में व्यस्त होने के चलते सनी ने फिल्म की रिलीज डेट आगे शिफ्ट कर दी. मूवी की नई रिलीज डेट 20 सितंबर रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement