Advertisement

सनी देओल को कैसा लगा था जब महिला ने कार के बोनट पर चढ़ किया था किस?

जबरदस्त फैन फालोइंग एन्जॉय करने वाले सनी देओल को हाल ही में एक महिला प्रशंसक ने रोड शो के दौरान कार पर चढ़कर किस कर लिया था. अब पहली बार आज तक के साथ ख़ास बातचीत में सनी देओल ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

रोड शो के दौरान सनी देओल को किस करती महिला. रोड शो के दौरान सनी देओल को किस करती महिला.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में सनी देओल गदर मचाने को तैयार हैं. सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर से अपना प्रत्याशी बनाया गया है. सनी देओल पिछले कुछ समय से अपने लोकसभा क्षेत्र में जबरदस्त कैंपेन कर रहे हैं. उनके भाई बॉबी देओल और धर्मेंद्र ने भी सनी देओल का कैम्पेन किया. सनी देओल के कैंपेन में भारी संख्या में भीड़ भी उमड़ रही है. जबरदस्त फैन फालोइंग एन्जॉय करने वाले सनी देओल को हाल ही में एक महिला प्रशंसक ने कार पर चढ़कर किस कर लिया था.

Advertisement

इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब पहली बार आज तक के साथ ख़ास बातचीत में सनी देओल ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. अचानक हुई संबंधित घटना को लेकर सीनियर जर्नलिस्ट श्वेता सिंह ने सवाल किया. सनी देओल ने कहा, "उस दौरान मैं कैंपेन में व्यस्त था और अचानक वो महिला मेरे पास आ गई और मुझे किस कर लिया. मुझे एक पल के लिए समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. ये सब बेहद अचानक हुआ था." सनी सवाल पर जवाब देकर मुस्कुराने लगते हैं.

बता दें कि बुधवार को पंजाब के बटाला में सनी देओल का रोड शो था. सनी देओल कार्यकर्ताओं के साथ वाहन पर रोड शो कर रहे थे. भारी भीड़ के बीच से सनी देओल की एक महिला प्रशंसक एक्टर के पास जाना चाहती थी. सलवार कुरते में नजर आ रही महिला सनी देओल की गाड़ी पर चढ़ जाती है और उन्हें गले लगाकर चूमती है. इस दौरान सनी के चेहरे पर हल्की मुस्कान नजर आती है.

Advertisement

बता दें कि पंजाब में 19 मई को मतदान होना है और फिर 23 मई को चुनाव के परिणामों को घोषित किया जाएगा. पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद और सुनील जाखड़ से है. पहले ये लोकसभा सीट बीजेपी के कब्जे में थी और इस सीट से पार्टी के दिग्गज नेता और बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना चुनाव जीतते रहे हैं. उनके निधन के बाद बीजेपी ने ये सीट गंवा दी थी. हालांकि विनोद खन्ना की पत्नी ने सनी देओल को टिकट दिए जाने पर काफी नाराज़गी जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement