Advertisement

सनी और अरबाज की 'तेरा इंतजार है' का ट्रेलर लॉन्च, देखें Video

सनी लियोनी की आने वाली फिल्म तेरा इंतजार है का ट्रेलर लॉन्च

सनी लियोनी और अरबाज खान फिल्म 'तेरा इंतजार है' के ट्रेलर से सनी लियोनी और अरबाज खान फिल्म 'तेरा इंतजार है' के ट्रेलर से
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

अगर आप भी सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार है के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार खत्म हुआ. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसमें अरबाज खान सनी को बिना देखे उनकी पेंटिंग बनाते नजर आ रहे हैं.

दोनों की प्रेम कहानी में रोमांस के तड़के को भी अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है. इसमें रोमांटिक लोकेशंस भी हैं. इंटीमेट मूमेंट्स भी हैं. फिर प्रेम कहानी में जुदाई दिखाते हुए थ्रिल और सस्पेंस पैदा करने की कोशिश भी की गई है.

Advertisement

सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद, सरकार से की शिकायत, लोगों में गुस्सा

यहां देखें ट्रेलर

हालांकि कुल मिलाकर इसे बहुत ही बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है. इतना जरूर है कि सनी ने अपनी एक्टिंग में सुधार करने की कोशिश की है.

ये सनी लियोनी हैं, जानिए इस फोटो के पीछे की कहानी

बता दें कि 'तेरा इंतजार है' एक म्यूजिकल रोमांटिक थ्रिलर है. इसमें दो प्रेमियों की कहानी दिखाई गई है. कैसे वो जुदा होते हैं और काफी ट्विस्ट और टर्न्स के बाद कैसे उनका फिर से मिलन होता है. इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है.

जब फिल्म में सनी लियोनी हों, तो आइटम सॉन्ग होना तय है. इस फिल्म में भी 'आई एम सेक्सी बार्बी गर्ल' टाइटल से एक आइटम नंबर भी है.

सनी लियोनी ने फोटो शूट के बाद खरीद ली थी इलाके की सभी मैगजीन

Advertisement

इसे राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर हैं अमन मेहता.

फिल्म में अरबाज खान और सनी लियोनी के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, रिचा शर्मा, गौहर खान और आर्या बब्बर भी हैं. फिल्म 24 नवंबर 2017 को रिलीज होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement