Advertisement

सनी लियोनी ने अमेरिका में मनाया बेटी निशा कौर का बर्थडे, देखें PHOTOS

सनी लियोनी ने अमेरिका में पति के साथ मनाया बेटी का दूसरा जन्मदिन

बेटी निशा कौर के साथ सनी लियोनी और उनके पति बेटी निशा कौर के साथ सनी लियोनी और उनके पति
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

सनी लियोनी बीते काफी समय से अपने डांस नंबर्स को लेकर चर्चा में हैं. मगर इन दिनों वह छुट्टियां मना रही हैं और इन्हीं छुट्टियों के दौरान उन्होंने अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन भी मनाया. सनी आजकल अमेरिका में हैं. यहां उन्होंने अपने पति के साथ बेटी निशा के बर्थडे को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

बता दें कि कुछ महीने पहले ही सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्ची को गोद लिया था. उस वक्त वह 21 महीने की थी. उसका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा. तब से अक्सर वह उसके साथ समय बिताती नजर आती हैं. उसकी तस्वीरें भी वह अक्सर पोस्ट करती रहती हैं.

Advertisement

11 कपल्स ने किया था रिजेक्ट, उस बेबी को सनी लियोनी ने लिया गोद

अब जब वह अमेरिका में वेकेशन के लिए पहुंची, तो उन्होंने बेटी की पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर उसका बर्थडे भी धूमधाम से मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गोद लेने के बाद सनी के साथ यह उनकी बेटी का पहला जन्मदिन ही था.

तस्वीर में वह और उनके पति डेनियल के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर एरिजोना में ली गई है. सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह काफी समय से परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रही थीं.

सनी ने बेटी के बारे में कही ऐसी बात, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

उन्होंने बताया कि वह बेटी को गोद लेने के बाद काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वह और उनके पति उसे खुश रखने के लिए हर तरह से पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बीते दिनों रिलीज हुई संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि में भी वो ट्रिपी-ट्रिपी डांस नंबर में नजर आई थीं.  इससे पहले वह फिल्म बादशाहो में इमरान हाशमी के साथ आइटम सॉन्ग पर थिरकती दिखाई दी थीं.

सनी लियोनी बनीं मां और इससे शाहरुख-आमिर को सबक लेना चाहिए

जल्द ही सनी लियोनी की अरबाज खान के साथ फिल्म तेरा इंतजार रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. राजशेखर की आने वाली तेलुगू फिल्म गरुड़ वेग में भी वह एक गाने में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement