Advertisement

सनी लियोनी का फैंस को चैलेंज, यूं मिलेगा एक्ट्रेस से चैट करने का मौका

सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर #SunnyLeoneChallenge दिया है. जिसमें भाग लेने वालों को बताना होगा कि वो कैसे अपने करीबियों से प्यार का इजहार करते हैं.

सनी लियोनी सनी लियोनी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के फैंस के लिए गुड न्यूज है. अब उन्हें अपनी चहेती हीरोइन से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा. साथ ही फैंस को एक स्मार्टफोन भी गिफ्ट में मिलेगा. इस मौके का लाभ उठाने के लिए उनके दीवानों को बस एक चैलेंज को पूरा करना होगा.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर #SunnyLeoneChallenge दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडिया पोस्ट किया है. जिसमें वह डांस करती और लोगों को हग करती दिख रही हैं. अंत में वह अपने चैलेंज के बारे में बताती हैं.

Advertisement

प्रीमियर फुटसाल से जुड़ीं सनी लियोनी, इस टीम की सह-मालकिन बनीं

#SunnyLeoneChallenge के तहत पार्टिसिपेट करने वालों को बताना होगा कि वो कैसे अपने करीबियों से प्यार का इजहार करते हैं. फैंस को Hypstar एप के जरिए वीडियो बनाना होगा और उसे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करना होगा.

यह कॉन्टेस्ट 22 से 27 दिसंबर तक चलेगा. चैलेंज पूरा करने पर स्मार्टफोन के साथ एक्ट्रेस के साथ वीडियो चैट करने का मौका मिलेगा. सनी इस कॉन्टेस्ट के विनर को चुनेंगी और उसे वीडियो कॉल करेंगी.

जब स्कूल में बॉयफ्रेंड को किस करते पकड़ी गईं थी सनी लियोन

तो फैंस देर किस बात की हैं, जल्दी से Hypstar एप को डाउनलोड करें और एक बेहतरीन वीडियो बनाकर #SunnyLeoneChallenge पर शेयर करें और पाएं अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से बात करने का मौका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement