Advertisement

फ्रोजेन 2 की एल्सा और आना से बेहद प्यार करती हैं सनी लियोनी की बेटी, Video

सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वेबर, फिल्म फ्रोजेन की मुख्य किरदार एल्सा और आना की बड़ी फैन हैं. इस फिल्म के प्रीमियर पर निशा को अपनी दोनों फेवरेट किरदारों से मिलने का मौका मिला. ऐसे में निशा की खुशी देखने लायक थी.

फिल्म फ्रोजेन 2 की आना के साथ सनी की बेटी निशा फिल्म फ्रोजेन 2 की आना के साथ सनी की बेटी निशा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

हॉलीवुड की पॉपुलर एनिमेटेड फिल्म फ्रोजेन 2, 22 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. भारत में इस फिल्म को हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जा रहा है. रविवार शाम इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई में रखा गया था, जिसमें सनी लियोनी अपने बच्चों और पति के साथ पहुंची थीं.

सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वेबर, फिल्म फ्रोजेन की मुख्य किरदार एल्सा और आना की बड़ी फैन हैं. इस प्रीमियर पर निशा को अपनी दोनों फेवरेट किरदारों से मिलने का मौका मिला. ऐसे में निशा की खुशी देखने लायक थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर निशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप उन्हें डिज्नी की प्रिंसेस और फ्रोजेन की किरदार एल्सा और आना के गले मिलते देख सकते हैं. निशा की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही हैं और एल्सा और आना के गेटउप में आईं महिलाओं की खुशी भी देखने लायक है.

निशा का ये वीडियो बेहद क्यूट है और फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा है. दोनों डिज्नी की प्रिंसेस निशा से उनके हेयरस्टाइल के बारे में बात कर रही हैं. दोनों के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि उन्हें निशा बहुत अच्छी लगीं.

बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले ही सनी और उनके पति डेनियल ने बेटी निशा के जन्मदिन के लिए फ्रोजेन थीम की पार्टी का आयोजन किया था. इसमें निशा ने फ्रोजेन थीम का केक भी काटा था. सनी लियोनी और डेनियल वेबर दोनों ने ही सोशल मीडिया पर निशा के बर्थडे पार्टी की फोटोज शेयर कर बेटी को विश किया था.

Advertisement

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से बेटी निशा को गोद लिया था. इसके बाद साल 2018 में दोनों सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बेटों अशर और नोआह के माता-पिता बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement