
नेशनल लॉकडाउन के बीच सनी लियोनी अपने फैंस को एंटरटेन करने की कोशिशें करती रहती हैं. वे अपने फैंस के साथ चैट करने के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स भी देती हैं. इसके अलावा वे अपने शो लॉकडाउन विद सनी पर भी कई सेलेब्स के साथ रूबरू होती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ एक प्रैंक किया जिसके चलते उनके हसबेंड काफी घबरा भी गए थे.
दरअसल सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी कैसे टेप की मदद से अपनी उंगली पीछे की ओर चिपकाती हैं और लाल रंग के वॉटर कलर को केले के एक पीस पर गिराती हैं. साथ ही इसे अपनी उंगली पर भी डालती हैं. इसके बाद वे हाथ में चाकू पकड़ती हैं और डरते हुए अपने पति डेनियल को आवाज लगाती हैं. वे मदद के लिए चिल्लाने लगती हैं और जब उनके पति डेनियल किचन में पहुंचते हैं, तो उनके होश उड़ जाते हैं. हालांकि बाद में सनी जब हंसती हैं तब डेनियल को समझ आता है कि उनके साथ प्रैंक किया जा रहा है.
गौरतलब है कि सनी लियोनी लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार भी कर रही हैं क्योंकि उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक फिल्म है, एक डिजिटल शो है, एक टीवी शो है, कुछ गाने हैं तो मैं काफी बिजी हूं. जैसे ही लॉकडाउन खत्म होता है और चीजें सामान्य होती हैं, हम दोबारा शूटिंग करना शुरु करेंगे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ लोग काफी बिजी होने वाले हैं.' हालांकि लगातार बढ़ते लॉकडाउन के चलते ये देखना दिलचस्प होगा कि सनी को आखिर कब काम पर जाने का मौका मिलता है.