Wow,'रईस' के बाद सनी लियोनी का एक और आइटम सॉन्ग

'रईस' की लैला यानी सनी लियोनी अब जल्दी ही एक और आइटम सॉन्ग में दिखेंगी. और अवतार एकदम देसी होगा...

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

सनी लियोनी का क्रेज बहुत है. तभी उनको भले ही फिल्में न मिलें लेकिन आइटम नंबर के ऑफर्स खूब हैं. शाहरुख खान की 'रईस' में लैला सॉन्ग करने के बाद तो इस फील्ड में उनकी डिमांड बहुत बढ़ गई है.

सुनने में आया है कि जल्द ही वह एक और आइटम नंबर में दिखेंगी और वह भी एकदम देसी अवतार में. बताया जा रहा है कि सनी को एक आइटम सॉन्ग का ऑफर अब साउथ की इंडस्ट्री से मिला है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी से ज्यादा सर्च की गईं सनी...

बता दें कि बॉलीवुड की यह ब्यूटी जल्द ही निर्देशक प्रवीण सत्तू की तेलगू फिल्म पीएसवी गरुड़ वेगा में एक स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी.

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है और सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग इंटरवल के बाद आएगा.

 बाथटब में रोमांस करती दिखीं सनी, देखिए PHOTOS

सूत्रों के अनुसार, सॉन्ग को एक पॉपुलर चेहरे की जरूरत थी. सनी लियोनी को ये आइडिया पसंद आया और उन्होंने तुरंत इसके लिए हां भी कर दी. सनी लियोनी को इस सॉन्ग में एक देसी अवतार में देखा जाएगा. इस गाने की शूटिंग केरल के एक दूरदराज के इलाके में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement