Advertisement

3700 करोड़ का ठगी मामला: सनी लियोन से हो सकती है पूछताछ

नोएडा के 3700 करोड़ की ठगी के मामले में सनी लियोन से भी पूछताछ होगी. जानें क्या है मामला...

Sunny Leone Sunny Leone
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

नोएडा के ऑनलाइन लाइक ठगी मामले में एसटीएफ फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन से भी पूछताछ कर सकती है. वह दो बार आरोपी अनुभव मित्तल की पार्टी में नजर आ चुकी हैं.

पिछले दिनों सामने आए नोएडा के इस ठगी मामले ने सभी को हैरान कर दिया था. सोशल साइट पर लाइक करके पैसा कमाने के नाम पर लाखों लोगों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आ चुका है.

Advertisement

साथियों के लिए 'फुंसुक वांगड़ू' था 3700 करोड़ का ऑनलाइन घोटालेबाज

इस मामले के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल के प्रोग्राम्स में सनी लियोन दो बार शिरकत कर चुकी हैं. एक बार वह दिल्ली में अनुभव की बर्थडे पार्टी में आई थीं तो दूसरी बार 29 नवंबर 2016 को ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाज होटल में उन्हे आरोपी की ई-कॉमर्स कंपनी के प्रमोशन के लिए बुलाया गया था.

फेसबुक को खत्म करना चाहता था 3700 करोड़ का घोटालेबाज!

क्या बनता है सनी पर मामला
अभी तक यही बात सामने आ रही है कि सनी बस मामले के आरोपी की पार्टी में नजर आई थीं. ऐसे में उन पर बनने वाले मामले के बारे में एसटीएफ सीओ राजकुमार ने मीडिया को बताया- ठगी कर इकट्ठे किए गए पैसे से ई-कॉमर्स कंपनी खोली जा रही थी. ऐसी कंपनी का प्रमोशन करना भी गैर कानूनी है.

Advertisement

37 अरब का ऑनलाइन स्कैमः ED को मिले मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत

यानी इसी सिलसिले में एसटीएफ सनी लियोनी से भी पूछताछ कर सकती है. साथ ही एसटीएफ इस बात की भी जांच करेगी कि सनी लियोनी को किसके माध्यम से और कितना पैसा प्रमोशन के लिए दिया गया था.

सनी लियोन-माहिरा कितना पसंद करते हैं एक-दूसरे को?

हिला दिया ऑनलाइन स्कैम ने
पिछले हफ्ते एसटीएफ ने सेक्टर-63 स्थित कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी की और कंपनी के एमडी अनुभव मित्तल समेत दो अन्य अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था. कंपनी के बैंक खातों की जांच में 3,700 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ. इसी जांच के दौरान अनुभव के कार्यक्रमों में फिल्म हस्तियों को बुलाने की बात सामने आई थी.

बाथटब में रोमांस करती सनी लियोन, देखिए फोटोज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement