Advertisement

सनी लियोनी के जुड़वा बेटों का पहला जन्मदिन, शेयर की इमोशनल पोस्ट

सनी लियोनी ने जुड़वां बच्चों का पहला जन्मदिन मनाया. सनी इस दौरान काफी खुश नजर आईं और परिवार संग सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया.

परिवार संग सनी लियोनी परिवार संग सनी लियोनी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

सनी लियोनी अपनी पर्सनल लाइफ का आनंद ले रही हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी सक्रिय रहती हैं और फैमिली संग फोटोज शेयर करती हैं. उन्होंने बेबी भी एडॉप्ट किए हैं जिनकी क्यूट तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी बेटी निशा 3 साल की है. इसके अलावा एशर और नोह नाम के जुड़वां बेटे भी हैं. सोमवार को सनी ने दोनों बेटों का पहला जन्मदिन मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और इमोशनल कैप्शन भी लिखा.

Advertisement

सनी  ने लिखा- परिवार वालों के लिए मेरे मन में जो भाव हैं उन्हें चंद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पर मैं कोशिश कर रही हूं. नोह और एसर संग बिताया गया मेरा पिछला साल मेरे अब तक के जीवन के सबसे शानदार सालों में से एक रहा. निशा, नोह और एसर की सबसे प्यारी बहन हैं.

आप मेरे जीवन की रोशनी हैं साथ ही वह वजह भी जिस कारण मैं रोज सुबह उठती हूं. आपकी मुस्कान, आलिंगन, किसेस, यहां तक की आपका क्यूट रोना भी मुझे आनंदित कर देता है. मेरे दो छोटी-छोटी खुशियों की पिटारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मेरे लिए परिवार वालों के साथ वक्त बिताना ही जीवन में खुश रहने का मूलमंत्र है.  

सनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी. बॉलीवुड फिल्मों में भी वे काम कर चुके हैं. बता दें कि साल 2019 में सनी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगी. साल 2018 में सनी अपने ऊपर बन रही बायोपिक की वजह से चर्चा में रहीं. वेब सीरीज के रूप में इसे पेश किया गया जिसे लोगों के अच्छे रिव्यू मिले. वेब सीरीज में सनी के जीवन के संघर्ष और उनके बचपन को दर्शाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement