रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' के साथ भारत में लोकप्रियता हासिल कर चुकीं अभिनेत्री सनी लियोन अपनी आगामी एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' का प्रचार करने के लिए 'बिग बॉस 9' के घर में एक बार फिर प्रवेश करेंगी. सनी ने ट्विटर पर लिखा कि सभी को सुप्रभात! सोचो क्या! यह एक बार फिर होने वाला है!
'मस्तीजादे' के लिए 'बिग बॉस' के घर में वापसी. मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित 'मस्तीजादे' 29 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें तुषार कपूर और वीर दास जैसे कलाकार हैं.
सनी लियोन हाल में एक एलबम सॉन्ग 'सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना' में नजर आई थीें. इसके अलावा जल्दी ही वो
'बेईमान लव' और 'वन नाइट स्टैंड' में भी नजर आएंगी. साल 2015 में वह 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा
है' में लीड रोल कर चुकी हैं.