Advertisement

ट्रेन में शाहरुख को कंपनी दे रही थीं सनी लियोन...

शाहरुख खान फिल्‍म 'रईस' के प्रमोशन के लिए शहर-शहर घूम रहे हैं. इसी सिलसिले में वे ट्रेन से दिल्‍ली आए हैं. ट्रेन में उनके साथ सनी लियोन भी थीं...  

शाहरुख खान और सनी लियोन शाहरुख खान और सनी लियोन

अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के शाहरुख खान ट्रेन से दिल्‍ली पहुंचे है. उनके साथ सनी लियोन भी इस सफर में शामिल थीं. गौरतलब है कि सनी ने इस फिल्‍म में 'लैला' गाना किया है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है.

ट्रेन से दिल्ली पहुंचे शाहरुख, फैन्स की भीड़ देख चुुपके से ख‍िसके

शाहरुख के साथ इस सफर के बारे में सनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

Advertisement

 उन्‍होंने लिखा, 'मैंने इस ट्रेन में जो किया वैसा अनुभव पहले कभी नहीं लिया है. प्‍यार और सपोर्ट के लिए शाहरुख का धन्‍यवाद'.

यही नहीं सनी इस यात्रा को लेकर रोमांचित थीं. उन्‍होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

सनी ने लिखा, 'भारत में मेरे यादगार ट्रिप्‍स में से एक रहा है. इसे मैं कभी नहीं भूल सकती. शाहरुख के फैंस बहुत अच्‍छे हैं.' सनी ने रेल चार्ट के साथ अन्‍य कई तस्‍वीरें भी शेयर कीं.

 बता दें कि सनी लियोन ने 'रईस' फिल्‍म में जो 'लैला मैं लैला' गाना किया है, वो काफी दिनों से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement