Advertisement

को-स्टार्स संग सनी लियोनी का प्रैंक, लेकिन खुद हो गईं शिकार, वीड‍ियो वायरल

Sunny Leones prank on sets of Malayalam सनी लियोनी ने हाल ही में फिल्म रंगीला से मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया है. हाल ही में संतोष नायर निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई.

सनी ल‍ियोनी सनी ल‍ियोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

सनी लियोनी ने हाल ही में फिल्म रंगीला से मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया है. हाल ही में संतोष नायर निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई. इस दौरान सनी ने कई फोटो और वीडियो शूट किए जिन्हें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार और आर्टिस्ट्स के साथ एक प्रैंक किया लेकिन ये उनके मन मुताबिक नहीं रहा. वे खुद भी इसका शिकार हो गईं. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

दरअसल, सनी सेट पर अपने को-आर्टिस्ट्स के साथ स्वीमिंग पूल के पास डांस कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने अपने एक साथी को पूल में धक्का देकर गिराना चाहा, ऐसा करते ही सनी के पास खड़े एक अन्य साथी ने सनी को पूल में गिरा दिया. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सनी ने लिखा- ये प्रैंक वैसा नहीं हुआ, जैसा मैं चाहती थी, लेकिन फिर भी फनी है.

बता दें कि सनी की इस मलयालम फिल्म में सूरज वेंजरामूडु, सलीम कुमार और अजू वर्गीस भी नजर आएंगे. जयलाल मेनन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.सनी ममूटी की आने वाली फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देंगी. इस मलयालम सुपरस्टार के साथ सनी की फोटो भी वायरल हुई थीं.

सनी अपने एक दूसरे वीडियो के कारण भी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन के गाने 'आ जाना' पर डांस कर रही हैं.

Advertisement

सनी के इस डांस वीडियो को महज 7 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. फैन्स ने कमेंट बॉक्स में वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. सनी लियोनी ने इसे साझा करते हुए लिखा है, "जानते हो दिन में टीम के साथ थोड़ी सी मस्ती जरूरी होती है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement