Advertisement

सनी लियोनी का लगेगा मोम का पुतला, 200 बार से ज्यादा मापा शरीर

दिल्ली के प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में अब सनी लियोनी का मोम का पुतला भी लगाया जाएगा. इससे पहले इस म्यूजियम में कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि सितारों के पुतले लगाए गए हैं.

सनी लियोनी सनी लियोनी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

दिल्ली के प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में अब सनी लियोनी का मोम का पुतला भी लगाया जाएगा. इससे पहले इस म्यूजियम में कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि सितारों के पुतले लगाए गए हैं.

लंदन से सनी लियोनी के मापन के लिए विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया था. इस दल ने 200 से ज्यादा बार सनी का विशेष मापन किया, ताकि उनके शरीर जैसा ही पुतला तैयार किया जा सके.

Advertisement

सनी ने टि्वटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए कहा, 'मैडम तुसाद म्यूजियम की आभारी हूं कि उन्होंने ये फैसला लिया. मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं. मेरा मोम का पुतला होना पूरे तरीके से आनंदित करने वाला है. मापन के दौरान यह पहला अनुभव रहा जब मैंने इतनी लंबी सिटिंग की. मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव दिया. मैं अब पुतले के रूप में दुख को देखने के लिए उत्सुक हूं. इसका मुझे बेताबी से इंतजार है. इस साल के अंत में सनी लियोनी के मोम के पुतले का लोकार्पण होगा.

बेटी संग यूं वक्त बिताती हैं सनी, चेहरा देख होती है दिन की शुरुआत

बता दें कि मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के जनरल मैनेजर और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, सनी के पुतले की घोषणा करना हमारे लिए भी उत्साहित करने वाला अनुभ है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों फैन बहुत सारी सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हे घर ले जा सकेंगे.

Advertisement

जेट एयरवेज ने की सनी लियोनी की नींद बर्बाद, टि्वटर पर की शिकायत

बता दें, सनी लियोनी और पति डेनियल वेबर ने निशा को साल 2017 में जुलाई के महीने में गोद लिया था. सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्ची को गोद लिया था. इसका ऑफिशि‍यल नाम नि‍शा कौर वेबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement