Advertisement

मृणाल ठाकुर बोलीं- नहीं चाहती थी कि डायरेक्टर पर लगे आरोपों का असर फिल्म पर हो

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि डायरेक्टर पर लगे आरोपों की वजह से फिल्म पर कोई असर पड़े क्योंकि इस प्रोजेक्ट में कई लोगों ने कड़ी मेहनत की है.

मृणाल ठाकुर और विकास बहल मृणाल ठाकुर और विकास बहल
aajtak.in
  • ,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं. उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर दिखेंगी. हाल ही में डायरेक्टर विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप भी लगे थे. हालांकि बाद में उन्हें इन आरोपों से मुक्त करते हुए क्लीन चिट दे दी गई थी. इस मामले को लेकर मृणाल ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि डायरेक्टर पर लगे आरोपों की वजह से फिल्म पर कोई असर पड़े क्योंकि इस प्रोजेक्ट में कई लोगों ने कड़ी मेहनत की है.

Advertisement

पीटीआई ने जब मृणाल ठाकुर से पूछा कि डायरेक्टर विकास बहल पर लगे आरोपों से क्या वह परेशान हुई थीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैंने इस बारे में सोचा लेकिन फिर लगा कि फिल्म के साथ क्या फॉल्ट है? इसकी कहानी खूबसूरत है और मैंने देखा कि फिल्म बनने के दौरान हर किसी ने कड़ी मेहनत की थी. सबकुछ ठीक था." इसके आगे उन्होंने कहा, ''मैं नहीं चाहती कि फिल्म पर कोई असर पड़े. मैं खुश हूं कि इतना सबकुछ होने के बाद सारी चीजें साफ हो गई हैं और फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. हर फिल्म को उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. ''

मृणाल ठाकुर ने बताया, ''हेयर और मेकअप से ज्यादा महत्वपूर्ण कैरेक्टर को महसूस करना होता है. मुझे लगता है कि ऋतिक रोशन ने शानदार काम किया है. मैं जब कभी भी उन्हें आनंद कुमार के रूप में उनके परफॉर्मेंस की झलक देखती तो उनके साथ जुड़ जाती थी.''

Advertisement

गौरतलब है कि सुपर 30 में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार के रोल में नजर आएंगे. आनंद कुमार बिहार की राजधानी में पटना में सुपर 30 नाम से एक कोचिंग का संचालन करते हैं और वहां पर गरीब बच्चों को आईआईटी की तैयारी के लिए मुफ्त में पढ़ाया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement