
ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते सुपर स्ट्रॉन्ग साबित हुई है. फिल्म ने पहले हफ्ते 75.85 करोड़ का बिजनेस किया वहीं इस हफ्ते की शुरुआत भी अच्छी रही. सुपर 30 ने आठवें दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए 4.51 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सुपर 30 दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई कर रही है.
उन्होंने ट्वीट किया कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत यानी 19 जुलाई को कुल 4.51 करोड़ का बिजनेस किया है, जिससे फिल्म की टोटल कमाई 80.36 करोड़ हो गई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि शनिवार और रविवार को फिल्म को और बेहतर ग्रोथ मिलेगी. यह आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
सुपर 30 की इंस्पायरिंग स्टोरी को देखते हुए बिहार, यूपी और राजस्थान सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. 12 जुलाई को रिलीज हुई सुपर 30 के पिछले बिजनेस आंकड़ों को देखें तो फिल्म की ओपनिंग 11.83 करोड़ से हुई थी.
रिलीज के दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 18.19 करोड़, रविवार को 20.74 करोड़, सोमवार 6.92 करोड़, मंगलवार 6.39 करोड़, बुधवार 6.16 करोड़, गुरुवार 5.62 करोड़ और शुक्रवार को 4.51 करोड़ का बिजनेस किया, यानी फिल्म ने अब तक कुल 80.36 करोड़ की कमाई की है.
इस हफ्ते रिलीज फिल्म द लायन किंग ने भी अच्छी ओपनिंग की है. फिल्म ने पहले दिन 13.17 करोड़ का कारोबार किया है. इससे पहले तरण ने ट्वीट कर बताया था कि द लायन किंग बॉक्स ऑफिस पर सुपर 30 को टक्कर दे सकती है. हालांकि अब सुपर 30 के ग्रोथ रेट को देखने हुए तरण ने कहा है कि फिल्म आसानी से 100 करोड़ कमा लेगी.
विकास बहल के निर्देशन में बनीं ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 बिहार के पटना शहर में रहने वाले मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित है. आनंद कुमार जाने-माने कोचिंग सेंटर सुपर 30 के संस्थापक हैं. फिल्म में ऋतिक ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है.