Advertisement

सुपर 30: ऋतिक रोशन की फिल्म पर सबसे पहला रिव्यू, क्या कहा एक्स वाइफ सुजैन खान ने?

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, अगले हफ्ते 12 जुलाई को रिलीज होनी है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने सुपर 30 के लिए अपना रिव्यू दिया है. ये किसी सेलिब्रिटी की ओर से भी पहला रिव्यू है. 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ऋतिक रोशन और सुजैन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, अगले हफ्ते 12 जुलाई को रिलीज होनी है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने सुपर 30 के लिए अपना रिव्यू दिया है. ये किसी सेलिब्रिटी की ओर से भी पहला रिव्यू है. 

दरअसल, ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी. सेल्फी फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- It’s a new day . . . Super30 copy out today. . . Today I let go. . . #keepcreating #keepgrowing #lettinggoishard #anxious #excited #super30." फोटो पर ऋतिक की एक्स वाइफ ने कमेंट किया- ''यह आपकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म में से एक है. प्राउड ऑफ यू."

Advertisement

बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक की साल 2000 में शादी हुई थी. 2014 में दोनों ने तलाक ले ल‍िया. दोनों के दो बेटे हैं. तलाक के बाद भी सुजैन खान और ऋत‍िक रोशन एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों को साथ में देखा जाता रहा है. वो अपने बच्चों को पूरा टाइम देते हैं.  

हाल ही में GQ मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने सुजैन संग रिश्ते पर कहा था- "ये एक खूबसूरत रिश्ता है. हमारे बच्चों के साथ, दोस्तों के रूप में, ये सब ज्ञान के बारे में है. एक बात सुनिश्चित है प्यार नफरत में नहीं बदल सकता. यदि ये नफरत है, तो ये प्यार नहीं था. प्यार का दूसरा पहलू भी प्यार है. एक बार जब आप समझ जाते हैं, तो आप प्यार में वापस आने के रास्ते खोजते रहेंगे."

Advertisement

फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. आनंद कुमार, बिहार के पटना में सुपर 30 नाम से एक कोचिंग संस्थान चलाते हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन, आनंद कुमार के रोल में और मृणाल ठाकुर उनकी वाइफ के किरदार में हैं. विकास बहल ने फिल्म का निर्देशन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement