
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, अगले हफ्ते 12 जुलाई को रिलीज होनी है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने सुपर 30 के लिए अपना रिव्यू दिया है. ये किसी सेलिब्रिटी की ओर से भी पहला रिव्यू है.
दरअसल, ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी. सेल्फी फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- It’s a new day . . . Super30 copy out today. . . Today I let go. . . #keepcreating #keepgrowing #lettinggoishard #anxious #excited #super30." फोटो पर ऋतिक की एक्स वाइफ ने कमेंट किया- ''यह आपकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म में से एक है. प्राउड ऑफ यू."
बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक की साल 2000 में शादी हुई थी. 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों के दो बेटे हैं. तलाक के बाद भी सुजैन खान और ऋतिक रोशन एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों को साथ में देखा जाता रहा है. वो अपने बच्चों को पूरा टाइम देते हैं.
हाल ही में GQ मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने सुजैन संग रिश्ते पर कहा था- "ये एक खूबसूरत रिश्ता है. हमारे बच्चों के साथ, दोस्तों के रूप में, ये सब ज्ञान के बारे में है. एक बात सुनिश्चित है प्यार नफरत में नहीं बदल सकता. यदि ये नफरत है, तो ये प्यार नहीं था. प्यार का दूसरा पहलू भी प्यार है. एक बार जब आप समझ जाते हैं, तो आप प्यार में वापस आने के रास्ते खोजते रहेंगे."
फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. आनंद कुमार, बिहार के पटना में सुपर 30 नाम से एक कोचिंग संस्थान चलाते हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन, आनंद कुमार के रोल में और मृणाल ठाकुर उनकी वाइफ के किरदार में हैं. विकास बहल ने फिल्म का निर्देशन किया है.