Advertisement

6 राज्यों के बाद अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में सुपर 30 को मिली ये छूट

बॉक्स ऑफिस पर सुपर 30 का जादू अब भी बरकरार है. बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, नई दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है. वहीं हरियाणा सरकार ने भी राज्य में फिल्म को जीएसटी फ्री कर दिया है.

सुपर 30 सुपर 30
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

बॉक्स ऑफिस पर सुपर 30 का जादू अब भी बरकरार है. बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, नई दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है. वहीं हरियाणा सरकार ने भी राज्य में फिल्म को जीएसटी फ्री कर दिया है.

बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन संघर्ष का चित्रण करती है. आनंद कुमार मशहूर कोचिंग इंस्टीट्यूट सुपर 30 के संस्थापक हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन ने उनके किरदार को बखूबी निभाया है. फिल्म को टैक्स फ्री और जीएसटी फ्री कर सभी राज्य सरकारों ने फिल्म के विषय को और मजबूती दी है.

Advertisement

कमाई के मामले में भी ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के अब तक के कारोबार को साझा किया है. तरन के मुताबिक फिल्म ने 31 जुलाई तक 130.14 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मृणाल ठाकुर ने ऋतिक रोशन की पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉस मिला है. फिल्म की स्टोरीलाइन इंस्पायरिंग है जबकि इसका प्लॉट भी शानदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement