Advertisement

5 राज्यों में टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की सुपर 30, ओवरसीज में 'बंपर' कमाई

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात और दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि इसे कई राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है. सुपर 30 को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात और दिल्ली की राज्य सरकारों ने भी टैक्स फ्री कर दिया.

बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने और मंगलवार को गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया. 5 राज्यों में फिल्म के टैक्स फ्री होने के मेकर्स और स्टारकास्ट एक्साइटेड हैं. ऋतिक रोशन ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का धन्यवाद किया है.

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में बताया कि सुपर 30 के आनंद कुमार ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में विजिट किया. देशभर के सभी टीचर्स के लिए वे प्रेरणादायी हैं. क्योंकि उनकी वजह से गरीब तबके के बच्चों का IIT-JEE का सपना पूरा हुआ है.

दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा- दिल्ली सरकार मूवी को टैक्स फ्री कर रही है, ताकि ये दिल्ली के बच्चों और टीचर्स को इंस्पायर कर सके.

ऋतिक ने ट्वीट कर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को धन्यवाद कहा है. एक्टर ने लिखा- "थैंक्यू विजय रुपाणी जी, हमारी मेहनत को इनाम देने के लिए और सुपर 30 को गुजरात में टैक्स फ्री करने के लिए. सुपर 30 आपकी इस पहल से भावुक है."

उधर, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने मीडिया से एक बातचीत में कहा कि इस प्रेरणादायक फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी फिल्म देख सकेंगे.

उन्होंने कहा, बिहार के हर जिले से फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है. सुपर 30 फिल्म के जरिए एक अच्छा मैसेज देश-दुनिया में गया है. इस फिल्म के माध्यम से बिहार की एक अलग छवि बनेगी.

Advertisement

ओवरसीज में भी बढ़िया कमाई

ऋतिक की फिल्म को भारत से बाहर भी पसंद किया जा रहा है. अब तक फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन इस बात का सबूत है. फिल्म को भारत से बाहर भी रिलीज किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने भारत में 100 करोड़ का बेंचमार्क क्रॉस करने के बाद ओवरसीज मार्केट में भी 29 करोड़ कमा लिए हैं. बताते चलें कि भारत में फिल्म ने दूसरे हफ्ते में सोमवार तक 104.18 करोड़ का बिजनेस किया है.

सुपर 30 में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का रोल प्ले किया है. फिल्म में उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement