Advertisement

2016: 'जंगल बुक' की टक्कर में हैं ये एनिमेशन फिल्में

साल 2016 की एनिमेशन फिल्मों की बात करें तो 'द जंगल बुक' सबसे पहले याद आएगी. वैसे कई और एनिमेशन फिल्मों ने भी अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर खूब चलाया. जानते हैं, कौन सी हैं वो फिल्में...

द जंगल बुक द जंगल बुक
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

कमाई का मामला हो या अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल्‍स का, हॉलीवुड में सुपरहीरोज और एनि‍मेशन फिल्मों का खूब बोलबाला रहता है. इस साल भी कई बेहतरीन एनिमेशन फिल्में पर्दे पर आईं. एक नजर इस साल की टॉप 10 हॉलीवुड एनिमेशन फिल्‍मों पर...

यह हैं हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में

कैप्‍टन अमेरिका: सिविल वाॅर
ये 2011 में आई कैप्‍टन अमेरिका: द फर्स्‍ट एवेंजर और 2014 में आई कैप्‍टन अमेरिका: द विंटर सोल्‍जर फिल्‍म की सीक्‍वेल थी. इसका निर्देशन एंथनी और जो रूसो ने किया था. ये फिल्‍म कॉमिक बुक लाइन 'सिविल वाॅर' पर आधारित थी. फिल्‍म में क्रिस एवांस, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्‍कारलेट जॉनसन आदि ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्‍म ने दुनिया भर में 1,153,304,495 डॉलर की कमाई की.

Advertisement

फाइंडिंग डोरी
ये 3डी कंप्‍यूटर एनिमेटिड कॉमेडी ड्रामा एडवेंचर फिल्‍म थी. इसका निर्देशन एंड्रियू स्‍टेनटन ने किया था. ये फिल्‍म 2003 में आई 'फाइंडिंग नेमो' का सीक्‍वेल थी. फिल्‍म ने 1,027,364,326 डॉलर की कमाई की.

जोटोपिया
ये भी 3डी कंप्‍यूटर एनिमेटिड कॉमेडी एडवेंचर फिल्‍म थी. इसका निर्देशन बायरन होवार्ड और रिच मोरे ने किया था. इस फिल्‍म को अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल्‍स में खूब पसंद किया गया था. फिल्‍म ने 1,023,784,195 डॉलर की कमाई की थी.

हॉलीवुड 2016: 16 फिल्में जिनका रहेगा इंतजार

द जंगल बुक
ये फैंटेसी एडवेंचर फिल्‍म थी. पूरी दुनिया में इसे बच्‍चों ने खूब पसंद किया. फिल्‍म में मोगली का किरदार नील सेठी ने निभाया था. इसमें कई मशहूर कलाकारों ने आवाजें भी दी थीं. फिल्‍म ने पूरी दुनिया में 966,550,600 डॉलर का कारोबार किया.

द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स
ये 3डी कंप्‍यूटर एनिमेटिड बडी एडवेंचर कॉमेडी फिल्‍म थी. इसका निर्देशन क्रिस रिनॉड ने किया था. ये फिल्‍म 8 जुलाई को रिलीज हुई थी. लोगों ने इसे भी काफी पसंद किया. इस फिल्‍म ने कुल 875,086,598 डॉलर का कारोबार किया था.

Advertisement

इन हॉलीवुड फिल्मों में है इंडियन कहानी

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस
ये सुपरहीरो फिल्‍म थी. इसे रिलीज होने से पहले ही यह काफी चर्चित रही थी क्‍योंकि लोगों को अपने दो फेवरेट सुपरहीरो को लड़ते हुए देखने का मौका जो मिलने वाला था. फिल्‍म का निर्देशन जेक स्‍नाइडर ने किया था और इसमें बेन एफलेक, हेनरी केविल, एमी एडम्‍स ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्‍म ने 873,260,194 डॉलर का कारोबार किया था.

डेडपूल
ये सुपरहीरो कॉमेडी फिल्‍म थी. इसका निर्देशन टिम मिलर ने किया था. ये मार्वेल कॉमिक्‍स के करेक्‍टर डेडपूल पर आधारित फिल्‍म थी. इसमें मुख्‍य भूमिकाएं रेयान रेनॉल्‍ड्स, मोरीना बेकेरिन ने निभाई थीं. फिल्‍म ने पूरी दुनिया में 782,612,155 डॉलर की कमाई की.

ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...

सुसाइड स्‍क्वैड
ये ए‍क्‍शन बेस्‍ड फिल्‍म थी. इसका लेखन और निर्देशन डेविड एयर ने किया था. इसमें विल स्मिथ, जेरड लेटो ने मुख्‍य किरदार निभाए थे. फिल्‍म ने 7,45,600,054 डॉलर की कमाई की थी.

फैंटास्टिक बीस्‍ट्स एंड व्‍हेयर टू फाइंड देम
ये फैंटेसी फिल्‍म थी. इसका निर्देशन डेविड येट्स ने किया था. ये हैरी पॉटर फिल्‍म सिरीज का प्रीक्‍वेल थी. इसमें एडी रेडमेयन, कैथरीन वाटरसन ने मुख्‍य किरदार निभाए थे. फिल्‍म ने पूरी दुनिया में 6,85,951,095 डॉलर की कमाई की.

Advertisement

डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज
ये सुपरहीरो फिल्‍म थी. ये मार्वेल कॉमिक्‍स के करेक्‍टर डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज पर आधारित थी. फिल्‍म का निर्देशन स्‍कॉट डेरिकसन ने किया था. फिल्‍म ने पूरी दुनिया में 649,106,748 डॉलर कमाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement